कोरिया: जिले की झगराखांड पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगने के बाद SP ने कार्रवाई की है. बता दें कि पुलिस पर पैसे मांगने और दवाब बनाने से एक व्यक्ति के मौत होने के आरोप लगे थे. जिसके बाद SP चंद्रमोहन सिंह ने कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को जनकपुर ट्रांसफर किया और साथ ही एक ASI को निलंबित कर दिया है.
मामला 4 मार्च का है. जहां परिजनों ने पुलिस की प्रताड़ना और दवाब के बाद आए हार्टअटैक के चलते मौत होने की बात कही थी. इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर से लेकर SDOP कार्यालय तक हंगामा किया था.
बता दें कि मृतक पाराडोल का रहने वाला था. उसकी मौत के बाद मृतक के बेटे शशि कुर्रे ने SDOP से शिकायत करते हुए झगराखांड पुलिस पर आरोप लगाया था. दरअसल पाराडोल में पड़ोस में रहने वाली लड़की के साथ मृतक का बेटा शशि भाग गया था. जिन्हें पुलिस ने बैंगलोर से लेकर वापस आई थी. आने के बाद आपसी समझौता हुआ और दोनो की शादी हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इसके बाद भी पैसे मांग रही थी. साथ ही पैसे न देने की स्थिति में उन्हें आरोपी बनाने की बात कह रही थी. पुलिस ने 60 हजार रुपए की मांग की थी. जिस पर शोभनाथ ने 50 हजार रुपए दिए तब जाकर थाने से छोड़ा गया. इसके बाद और पैसों के लिए दबाव बनाया जा रहा था.
झगराखांड के थाना प्रभारी विवेक खलखो को वहां से हटाकर जनकपुर का थाना प्रभारी बनाया है. श्रवण टण्डन को झगराखांड थाने का प्रभारी बनाया है. वहीं झगराखांड थाने में पदस्थ ASI ओमप्रकाश दुबे को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है.