कोरिया: जिले के मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को फर्जी चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी सास और दामाद को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी दामाद के घर से चोरी के जेवरात बरामद किए हैं.
दरअसल संतोष सोनी ने 27 फरवरी को अपने घर में अज्ञात नकाबपोश द्वारा घूसकर कट्टे और चाकू की मदद से डरा धमका कर सोने और चांदी के जेवरातों के लूट होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. जिस पर इस मामले में पीड़ित संतोष के पुत्र चिराग सोनी ने अपने जीजा रियाज पर संदेह जताया था. पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की.
चोरी के लिए पहले से की थी प्लानिंग
संदेह के आधार पर पुलिस ने रियाज को पूछताछ के लिए बुलाया. इस दौरान उसने बताया कि 26 फरवरी को उसकी सास अनीता सोनी ने फोन कर उसे बुलाया था. उसने बताया कि उसकी सास अनीता ने प्लानिंग कर घर के कमरे की पेटी का कुंदा तोड़कर सोने-चांदी के जेवर को निकाला और एक थैले में आधारकार्ड, पासबुक,एटीएम के साथ भरकर रख दी. जिसके बाद प्लान के मुताबिक अपने पति संतोष सोनी और पुलिस को नकाबपोश द्वारा हथियार दिखाकर लूटपाट करने की झूठी जानकारी दी.
आरोपी सास ने कबूला जुर्म
पुलिस ने आरोपी रियाज के निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली, जहां पेटी से लगभग दो लाख 11 हजार रुपए के जेवर और अन्य सामान की बरामद की गई. इसके बाद आरोपी अनीता सोनी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पति उसकी बीमारी का इलाज नहीं कराने और सोने के गहने को नहीं पहनने देने के कारण चोरी की प्लानिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रियाज अहमद और उसकी सास अनीता सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.