कोरिया : देश और समाज के लिए जान न्यौछावर करने वाले पुलिस परिवार और वीर सैनिक शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है.हम अपने घरों में महफूज हैं, क्योंकि हमारे पुलिस और वीर सैनिक सरहद पर अपनी जान को हथेली पर रख कर सुरक्षा में तैनात हैं. कोरिया पुलिस कप्तान कलेक्टर जिला जज और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया (Police Commemoration Day 2022 ) गया. शहीद परेड सलामी के साथ अमर जवान ज्योति पर पुष्प गुच्छ चढ़ाकर शहीदों को नमन किया गया.
चाहे रेगिस्तान में तपती गर्मी हो या सियाचिन की सर्दी हमारे वीर जवान दिन-रात भारत मां की रक्षा के लिए डटे रहते हैं. भारत का हर नागरिक इन पुलिस जवानों वीर सैनिकों, देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों और उनके परिवारों को सलाम करता है. आज के दिन भारत और चीन सीमा पर 1959 में भारतीय पुलिस जवानों ने जान गवाई थी. जिनकी स्मृति में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.
पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम बैकुंठपुर रक्षित केंद्र में मनाया गया . इस दौरान शहीद संतोष कुमार एक्का उप निरीक्षक कांकेर, बृजभूषण लाल श्रीवास्तव दंतेवाड़ा, राजेश कुमार पटेल बीजापुर, शहीद हसनैन अंसारी दंतेवाड़ा को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में नमन किया गया. इस दौरान शहीद के परिजनों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
कोरिया एसपी त्रिलोक बंसल ने कहा कि '' शहीद परिवारों को विशेष अवसर के अलावा भी देश और समाज से हमेशा सम्मान मिलना चाहिये. क्योंकि शहीद परिवार को बहुत सारे दुखद विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है.''