कोरिया: जनकपुर और मट्टा ग्राम में हुई 2 अलग-अलग चोरी की घटनाओं को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. कार्रवाई के बाद से पुलिस की कार्यशैली की तारीफ हो रही है.
पढ़ें: राजनांदगांव में पुलिस को नक्सल मोर्चे पर दूसरी बड़ी सफलता, 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद
ग्राम जनकपुर मे अस्पताल के पीछे शासकीय आवास में रहने वाले ग्राम हरचोका के राजकुमार बैगा ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि रात में अज्ञात चोर ने घर पर रखे नकद रुपए और लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया है. घटना के वक्त राजकुमार और उसकी पत्नी सो रहे थे. दंपति की नींद खुली तो उन्होंने चोर को देखा और पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाए.
पढ़ें: राजनांदगांव: सकल हिंदू समाज ने पाटेश्वर धाम मामले में तहसीलदार को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
पुलिस टीम ने शिकायत किए जाने के महज 12 घंटे के अंदर ही आरोपी शैलेन्द्र कुमार मौर्य को गिरफ्तार किया. उसके पास से लैपटॉप और नकद 2800 रुपए बरामद कर लिए गए. पुलिस टीम ने मामले में तेजी से कार्रवाई की है.