मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के नव निर्मित जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को आज भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. दूर दराज की बात छोड़िए. निगम का दर्जा पा चुके चिरमिरी में ही आपको समस्याओं का अंबार देखने को मिल जाएगा.People yearn for basic amenities in Chirmiri
बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे लोग : नगर निगम चिरमिरी (Municipal Corporation Chirmiri) के वार्ड क्रमांक एक में लामीगोंडा गांव है. जहां के लोगों तक सुविधाएं आज भी नहीं पहुंची है. इस जगह में ना तो सड़क है और ना ही बिजली न ही अस्पताल. वार्डवासियों के बच्चे चिमनी की रोशनी से पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं विधायक और अधिकारी एयर कंडीशनर चमकदार ऑफिस में बैठकर ड्यूटी बजा रहे. बिजली नहीं होने से वार्डवासियों के घरों में कोई रिश्तेदार भी नहीं आना चाहता.Chirmiri Lamigonda village
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस का वाहन जबलपुर में पलटा एक की मौत
ईटीवी भारत ने की पड़ताल : ईटीवी भारत की टीम जब वार्ड नम्बर एक के लामीगोंडा पहुंची तो वार्ड की सारी समस्याएं धीरे धीरे करके सामने आने लगी.बिना सड़क के उबड़ खाबड़ जमीन से चलते हुए टीम मौके पर पहुंची.ऐसे में आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आपातकाल में इस उबड़ खाबड़ रास्ते से मरीज कैसे अस्पताल पहुंचता होगा. विधायक विनय जायसवाल खुद विधायक है उनकी पत्नी कंचन जायसवाल महापौर है और वार्ड नम्बर एक के पार्षद वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष है. जिसके बाद भी रोड बिजली से लगभग 500 लोग प्रभावित हैं.