कोरिया: ग्राम पंचायत बोरीडांंड स्थित शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालक पर मनमानी करने का आरोप है. दुकान के खुलने का समय सुबह 10:30 से लिखा गया है, लेकिन खुलने का समय निश्चित नहीं है. संचालक की मर्जी से दुकान खुलती और बंद होती है. उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दुकान तय समय पर नहीं खुलने से उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगती है. जब ETV भारत की टीम शासकीय उचित मूल्य दुकान में पहुंची तो दुकान के बाहर सभी हितग्राही समय के हिसाब से खड़े नजर आए. 11:30 बजे तक शासकीय राशन दुकान नहीं खुली थी.
कोरिया: मवई नदी में अवैध उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
दुकान संचालक की मनमानी से जनता परेशान
लोगों का कहना था कि दुकान संचालक रोज अपनी मर्जी से आता है और अपनी मर्जी से दुकान बंद करता है. ETV भारत की टीम ने इस विषय में दुकान संचालक से पहले भी बात की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. संचालक अपनी मर्जी से ही दुकान खोलता है. इस संबंध में जब ETV भारत ने एसडीएम मनेन्द्रगढ़ से बात की. उनका कहना था कि 'वे छुट्टी पर हैं. जानकारी मिली है, कल देखती हूं.