ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं मिल रहा अच्छा खाना, नोडल अधिकारी ने कहा- 'बेहतर हैं इंतजाम'

कोरिया जिले के मनेंन्द्रगढ़ नगरपालिका में मौजूद क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें वहां बेहतर खाना नहीं मिल रहा है और न ही पानी की व्यवस्था है. वहीं नोडल अधिकारी ने यहां व्यवस्था में कमी से इंकार किया है.

food not well in koriya quarantine center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं मिल रहा अच्छा खाना
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 10:03 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के बस स्टैंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है और न ही पीने के पानी की कोई खास व्यवस्था है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत नोडल अधिकारी से की है, बावजूद इसके उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं मिल रहा अच्छा खाना, नोडल अधिकारी ने कहा- 'बेहतर हैं इंतजाम'
पढ़ें:महासमुंद: क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में नियम का उल्लंघन, पुलिस ने दर्ज किया FIR

क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन हुए लोगों का कहना है कि उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में आए कई दिन हो गए हैं. यहां अंदर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से ताला लगा दिया जाता है और पानी के टैंकर को बाहर खड़ा कर दिया जाता है. धूप में पानी का टैंकर खड़े होने की वजह से पानी गर्म हो जाता है. गर्मी का मौसम होने से टैंकर का पानी पी पाना मुश्किल होता है. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनको समय पर खाना नहीं मिल पाता है और जो खाना मिलता है, वह गुणवत्ताहीन होता है. लोगों ने कहा कि उन्हें यहां बहुत तकलीफ में रहना पड़ता है. पीने के पानी के लिए भी परिवार और बाहर के लोगों का सहारा लेना पड़ता है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का कहना था कि उन्होंने इस मामले की जानकारी कई बार नोडल अधिकारी को दी है, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली.

ETV भारत ने फोन कर की नोडल अधिकारी से बात

इस मामले को लेकर जब ETV भारत ने नोडल अधिकारी से फोन पर बात की, तो उनका कहना था कि वे फील्ड पर है और क्वॉरेंटाइन सेंटर में इस तरह की कोई बात नहीं है.उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में पूरी व्यवस्थाएं कराई गई हैं. अगर कोई कमी होगी तो वे खुद जाकर क्वॉरेंटाइन हुए लोगों से बात करेंगे. यदि वहां कोई कमी मिलेगी तो वे व्यवस्था करेंगे.

कोरिया: मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के बस स्टैंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है और न ही पीने के पानी की कोई खास व्यवस्था है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत नोडल अधिकारी से की है, बावजूद इसके उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं मिल रहा अच्छा खाना, नोडल अधिकारी ने कहा- 'बेहतर हैं इंतजाम'
पढ़ें:महासमुंद: क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में नियम का उल्लंघन, पुलिस ने दर्ज किया FIR

क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन हुए लोगों का कहना है कि उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में आए कई दिन हो गए हैं. यहां अंदर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से ताला लगा दिया जाता है और पानी के टैंकर को बाहर खड़ा कर दिया जाता है. धूप में पानी का टैंकर खड़े होने की वजह से पानी गर्म हो जाता है. गर्मी का मौसम होने से टैंकर का पानी पी पाना मुश्किल होता है. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनको समय पर खाना नहीं मिल पाता है और जो खाना मिलता है, वह गुणवत्ताहीन होता है. लोगों ने कहा कि उन्हें यहां बहुत तकलीफ में रहना पड़ता है. पीने के पानी के लिए भी परिवार और बाहर के लोगों का सहारा लेना पड़ता है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का कहना था कि उन्होंने इस मामले की जानकारी कई बार नोडल अधिकारी को दी है, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली.

ETV भारत ने फोन कर की नोडल अधिकारी से बात

इस मामले को लेकर जब ETV भारत ने नोडल अधिकारी से फोन पर बात की, तो उनका कहना था कि वे फील्ड पर है और क्वॉरेंटाइन सेंटर में इस तरह की कोई बात नहीं है.उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में पूरी व्यवस्थाएं कराई गई हैं. अगर कोई कमी होगी तो वे खुद जाकर क्वॉरेंटाइन हुए लोगों से बात करेंगे. यदि वहां कोई कमी मिलेगी तो वे व्यवस्था करेंगे.

Last Updated : Jun 6, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.