कोरिया: भरतपुर के सहकारी समितियों में धान का उठाव नहीं होने से धान इकट्ठा हो गया है. खरीदी केंद्र में लिमिट से ज्यादा धान इक्ट्ठा होने के कारण धान के खराब होने का डर बना हुआ है. इस कारण किसानों को नए टोकन जारी नहीं किए जा रहे हैं.
जनकपुर समिति के कई समितियों में धान रखने की जगह कम पड़ गई है. किसान करीब 1 हफ्ते से अपनी फसल को बेचने के लिए धान खरीदी केंद्र पहुंच रहे हैं. किसानों को नए टोकन जारी नहीं होने से वे बेहद परेशान हैं. खरीदी केंद्रों में 1 दिसंबर से धान खरीदी की जा रही है. इस वजह से 3 हफ्ते के दौरान केंद्रों में धान इकट्ठा हो गया है. धान खरीदी अब बंद होने की स्थिति में है.
पढ़ें: बालोद: बारदानों की कमी से बंद होने के कगार पर धान खरीदी, समिति अध्यक्ष भी परेशान
3 गुना धान खरीदी
जनकपुर सहकारी समिति के सदस्यों ने बताया कि जगह के अभाव के कारण धान खरीदी बंद हो सकती है. धान का उठाव कब होगा, इस बारे में सहकारी समिति के लोगों को किसी तरह की जानकारी नहीं है. धान खरीदी केंद्र जनकपुर, गढ़वार, माड़ीसरई, सिंगरौली, कुवारपुर, कोटाडोल में धान का इक्ट्ठा हो रहा है. अब तक 3 गुना धान खरीदी की जा चुकी है.