कोरिया: नगर निगम चिरमिरी में प्रथम चरण के मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण सत्र का अयोजन किया गया था. इसमें चुनाव के समय किसी तरह की कोई परेशानी न हो और मतदान प्रत्यक्ष तरीके से हो सके. साथ ही जागो कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी रखा गया था, जिससे लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें.
चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही जिले के आला अधिकारी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.
बता दें कि इस बार चुनाव में बैलेट पेपर के जरिए मतदान किया जाएगा, जिसके तहत अधिकारियों और मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे उन्हें मतदान के समय किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं नगर निगम चिरमिरी में सभी रिटर्निंग ऑफिसरों ने अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र का गठन किया है. जिसका अनुमोदन जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया है.
नगर निगम चिरमिरी में चिन्हांकित मतदान केंद्र हैं. जिनके लिए शुक्रवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, जिसमें मतदान के दौरान क्या-क्या है इसकी पूरी जानकारी दी गई.
बता दें कि मतदान प्रशिक्षण का आयोजन कई चरणों में किया जाएगा. जिससे मतदानकर्मी को पूरे तरीके से तैयार किया जा सके. साथ ही जागो कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को मोटिवेट किया जा रहा है.