कोरिया: महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में शनिवार को जिले के सभी विकासखंडों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. बैकुंठपुर स्थित SECL स्टाफ क्लब में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 35 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ.
जिले में कुल 175 जोड़ो का विवाह
जिले के सभी ब्लॉकों में शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बैकुंठपुर ब्लॉक में 35, मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक में 50 जोड़ों का विवाह, भरतपुर सोनहत ब्लॉक में 25 जोड़ों और खड़गवां चिरमिरी में 65 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया.
50 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न, सांसद दीपक बैज ने दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य
सामूहिक विवाह कराने के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक समस्या को दूर करना, शादी में होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना और सादगीपूर्ण शादियों को बढ़ावा देना, सामूहिक विवाहों के आयोजन के जरिए मनोबल/आत्मसम्मान बढ़ाना, उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार, सामूहिक विवाहों को प्रोत्साहन और शादियों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है.
जोड़ो को दिया गया उपहार
महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज खलखो ने बताया कि जिन-जिन जोड़ों की शादी हुई है उन्हें घरेलू सामग्री जैसे अलमारी, गद्दा, टेबल, बर्तन और अन्य चीजें भी दी जा रही है.