कोरिया: बुधवार की शाम एक बाइक सवार युवक की स्कूल के बाउंड्री वॉल टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करता था. वह बर्तन बेचकर जनकपुर वापस लौट रहा था, बाइक की रफ्तार ज्यादा होने से वह अनियंत्रित होकर स्कूल की बाउंड्री वॉल से टकरा गया था. मृतक का नाम तिपुजन बताया जा रहा है. जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जनकपुर में किराये का मकान लेकर गांव-गांव में फेरी कर बर्तन बेचने का काम करता था.
रोज की तरह बुधवार को भी सुबह करीब 9 बजे तिपुजन बोनकर अपनी बाइक में बर्तन रखकर बर्तन बेचने गया था. शाम करीब 4 बजे वह वापस जनकपुर आ रहा था, इसी दौरान ग्राम हरफरा में स्कूल के नजदीक घुमावदार सड़क के पास वह अपना नियंत्रण खो बैठा. जिससे अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक स्कूल के बाउंड्री वॉल से टकरा गई. टक्कर इतनी जबजस्त थी कि मौके पर ही तिपुजन ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.