कोरिया : पूर्व की नगर पालिका अध्यक्ष ने वर्तमान की नगर पालिका अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि जिस कार्य को उनके कार्यकाल में 5 हजार 500 रुपए में स्वीकृत किया गया था. उसी कार्य को वर्तमान अध्यक्ष ने लगभग 11 हजार में किया है.
मनेंद्रगढ़ की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने वर्तमान अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अध्यक्ष ने स्टेट लाइट दो गुना रेट में खरीदा है, जो कि खुद को लाभ पहुंचाने वाली बात है. इस संबंध में जब ETV भारत ने वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष से बात करनी चाही, तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
पढ़ें: हाथी की समस्या के लिए पिछली और वर्तमान सरकार जिम्मेदार: जोगी
बता दें कि स्ट्रीट लाइट को लगे अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और स्ट्रीट लाइटें खराब होने लगी हैं, जिससे सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है. इस मामले को लेकर जब ETV भारत ने स्थानीय लोगों से बात की तो उनका कहना था कि पिछले 5 दिनों से स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है और जिस मोहल्ले में जल रही है वहां सिर्फ एक दो ही जल रही हैं. बाकी लाइटें खराब हैं. वहीं बगल से जंगल सटे होने के कारण जंगली जानवरों का डर भी बना हुआ है.