ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ का मुक्तिधाम खस्ताहाल, हादसे को दे रहा है दावत - Manendragarh Municipality

नगरपालिका मनेंद्रगढ़ में मुक्तिधाम की छत और दीवारें खस्ताहाल हो चुकी हैं. जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. नगरपालिका अध्यक्ष से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने फंड की कमी का हवाला दिया. फंड जल्द आने की बात कहकर मुक्तिधाम के काम को जल्द शुरु करने की बात कही.Muktidham of Manendragarh

मनेंद्रगढ़ का मुक्तिधाम खस्ताहाल, हादसे को दे रहा है दावत
मनेंद्रगढ़ का मुक्तिधाम खस्ताहाल, हादसे को दे रहा है दावत
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 6:39 PM IST

एमसीबी : जिले में नगर‌ पालिका मनेंद्रगढ़ का मुक्तिधाम खुद ही मुक्त होने को तैयार है. जिस मुक्तिधाम का इस्तेमाल अंतिम संस्कार के लिए किया जा रहा है.वहां की शेड और दीवारें जर्जर हो चुकी हैं.कभी भी इस जगह पर गंभीर हादसा हो सकता है. बावजूद इसके जर्जर शेड के नीचे अपनी जान जोखिम में डालने के लिए लोग मजबूर हैं. Muktidham is given feast to dilapidated accidents

मनेंद्रगढ़ का मुक्तिधाम खस्ताहाल, हादसे को दे रहा है दावत


कहां बना है मुक्तिधाम: मनेंद्रगढ़ नगरपालिका का (Manendragarh Municipality ) मुक्तिधाम आमाखेरवा में बना है. मुक्ति धाम में सेड निर्माण का कार्य कई वर्षों पूर्व किया गया था. लेकिन देख रेख के अभाव के कारण जर्जर हो गया . शेड का सीमेंट झड़कर गिर रहा है. वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने इसे नगर पालिका अधिकारी की घोर लापरवाही बताया है. उन्होंने नए शेड निर्माण की बात कही है.

मुक्तिधाम की छत हुई जर्जर हादसे को दे रहा दावत
मुक्तिधाम की छत हुई जर्जर हादसे को दे रहा दावत
नगरपालिका अध्यक्ष ने कही फंड नही होने की बात : वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के मुताबिक किसी भी विकास कार्य के लिए फंड अलग अलग आता है. मुक्तिधाम के लिए स्टीमेट बनाकर प्रशासन को भेजा गया है. फंड आने के बाद मरम्मत का कार्य करवा दिया जाएगा.

एमसीबी : जिले में नगर‌ पालिका मनेंद्रगढ़ का मुक्तिधाम खुद ही मुक्त होने को तैयार है. जिस मुक्तिधाम का इस्तेमाल अंतिम संस्कार के लिए किया जा रहा है.वहां की शेड और दीवारें जर्जर हो चुकी हैं.कभी भी इस जगह पर गंभीर हादसा हो सकता है. बावजूद इसके जर्जर शेड के नीचे अपनी जान जोखिम में डालने के लिए लोग मजबूर हैं. Muktidham is given feast to dilapidated accidents

मनेंद्रगढ़ का मुक्तिधाम खस्ताहाल, हादसे को दे रहा है दावत


कहां बना है मुक्तिधाम: मनेंद्रगढ़ नगरपालिका का (Manendragarh Municipality ) मुक्तिधाम आमाखेरवा में बना है. मुक्ति धाम में सेड निर्माण का कार्य कई वर्षों पूर्व किया गया था. लेकिन देख रेख के अभाव के कारण जर्जर हो गया . शेड का सीमेंट झड़कर गिर रहा है. वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने इसे नगर पालिका अधिकारी की घोर लापरवाही बताया है. उन्होंने नए शेड निर्माण की बात कही है.

मुक्तिधाम की छत हुई जर्जर हादसे को दे रहा दावत
मुक्तिधाम की छत हुई जर्जर हादसे को दे रहा दावत
नगरपालिका अध्यक्ष ने कही फंड नही होने की बात : वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के मुताबिक किसी भी विकास कार्य के लिए फंड अलग अलग आता है. मुक्तिधाम के लिए स्टीमेट बनाकर प्रशासन को भेजा गया है. फंड आने के बाद मरम्मत का कार्य करवा दिया जाएगा.
Last Updated : Oct 15, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.