कोरिया: विधायक गुलाब कमरो ने बुधवार को सालों से मांग की जा रही सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया है. सड़क निर्माण का काम मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंदर 55 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत बहरासी से फुलझर चाटी से ककलेडी तक किया जाएगा.
बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण का बुधवार को विधायक गुलाब कमरो की ओर से भूमिपूजन किया गया. जिससे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि ग्राम पंचायत में सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गई थी, जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. खासकर बारिश के समय या फिर इमरजेंसी मेडिकल लेकर जाना हो. उस समय ग्रमीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए कई सालों से मांग की जा रही थी जो अब जाकर पूरी हुई है.
आरोग्य सेतु ऐप में नहीं हो सकती कोई सुरक्षा चूक : सरकार
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अवधेश सिंह, मीडिया प्रभारी देवेंद्र पांडेय, छोटे लाल वर्मा, विकी जगबानी, राजेश मिश्रा संजू और ग्राम पंचायत के सरपंच बृजभूषण सिंह, सचिव पंकज सिंह, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे.
छत्तीसगढ़ सरकार के पास पैसे हैं लेकिन खर्च नहीं कर रही: बृजमोहन अग्रवाल
बता दें कि देश में लॉकडाउन होने से देश में निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है. कोरोना वायरस के बढ़त संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 17 मई तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया था.