कोरियाः सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक गुलाब कमरो ने शनिवार को सोनहत विकासखंड का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का निरीक्षण भी किया. विधायक ने कोरोना टीकाकारण, कोरोना जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान विधायक ने मितानिनों की किट मरीजों के दवाइयों की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी लेकर कमियों को तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए.
विधायक ने स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जायजा
विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत के बाद रामगढ़ का भी दौरा किया. इस दौरान विधायक ने रामगढ़ में पंचायत सचिव से क्षेत्र की जानकारी ली. उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. विधायक ने रामगढ़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. अस्पताल में दवाई की उपलब्धता और एंबुलेंस की सुविधाओं का जायजा लिया.
छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
घायलों से मिले विधायक
जिले में आई अचानक तेज आंधी और तूफान से एक परिवार का घर गिर गया था. घर गिरने से परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए हैं. विधायक ने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. गुलाब कमरो ने परिवार को सहायता राशि दिलाने का आश्वासन भी दिया. सोनहत विकासखंड के दौरे में विधायक गुलाब कमरो ने 13 जरूरतमंद हितग्राहियों को 85 हजार रुपए की आर्थिक सहायता बांटी. उन्होंने रामगढ़, सिंघोर, सलगवां, खुर्द और अन्य वनांचल क्षेत्र के लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाई.