कोरियाः कोरोना महामारी के संकट काल में विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र के जनकपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने आपदा की घड़ी में चेकपोस्ट पर सेवा दे रहे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया. साथ ही विधायक ने कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे मरीजों की व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र स्थित बरेल बेरियर का निरीक्षण किया. जिसके बाद विधायक ने ग्राम भगवानपुर में टीकाकरण का जायजा लिया. विधायक की उपस्थिति में 18+ आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया. उन्होंने 18 से 44 आयु वर्ग के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना महामारी से बचने और टीका लगवाने की अपील की. साथ ही ग्रामीणों से टीका लगवाकर (villagers to get vaccinated) अफवाहों से सचेत रहने का संदेश भी दिया
विधायक ने टीकाकरण का लिया जायजा
गुलाब कमरो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में टीकाकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस मौके पर एसडीएम आरपी चौहान, बीएमओ आरके रमन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह और विधायक जिला प्रातिनिधि रंजीत सिंह सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा.
छत्तीसगढ़ में 6 दिनों में 9 फीसदी तक पॉजिटिविटी रेट कम हुई, रिकवरी बढ़ी
विधायक ने मरीजों पर ध्यान देने की कही बात
मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जनकपुर स्थित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में बने 10 बिस्तरीय को बढ़ाकर 25 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर किया गया. विधायक ने डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों को कोविड केयर सेंटर में मरीजों के रहने व इलाज की सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा.