कोरिया: हम दो आंखों से दुनिया देखते हैं. आंखे हैं तो हमारी जिंदगी में रोशनी है और आंखें नहीं तो जिंदगी में अंधेरा ही अंधेरा है. नेत्रहीन दिव्यांगों की जिंदगी में रोशनी लाने और उनको अंधेरे से लड़ने का हौसला बढ़ाने की एक कोशिश भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने की है.
कमरो अपने जन्मदिन पर मनेंद्रगढ़ के आमखेरवा में स्थित नेत्रहीन विद्यालय पहुंचे. नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों ने स्वागत गीत पेशकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक ने बच्चों के खुशहाली की कामना की. उन्होंने अपनी आंखों से नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के जीवन में अपनी आंखों की रोशनी देने की बात कह सबका मन मोह लिया.
पढ़े:मुख्यमंत्री से करेंगे मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग: गुलाब कमरो
नेत्रहीन बच्चों के व्यवस्था का आश्वासन दिया
इस दौरान कमरो ने नेत्रहीन बच्चों के लिये वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही. बच्चों के खाद्य संकट को देखते हुए विधायक ने चावल की व्यवस्था को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से बात की. साथ ही विद्यालय को चावल उपलब्ध कराए जाने को लेकर आश्वासन दिया. नेत्रहीन दिव्यांग स्कूल में विधायक द्वारा जन्मदिन मनाने पर बच्चे खुश और उत्साही नजर आए.