कोरियाः गुमशुदा व्यक्ति की जंगल में सड़ी हुई लाश को देख हड़कंप मच गया. लाश को देखकर लोगों में दहशत है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
कोरिया जिले के अन्तर्गत ग्राम मसर्रा के रामाधीन यादव ने 5 मार्च को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रामाधीन यादव ने बताया कि उसके पिता रामकरण यादव 3 जनवरी को सुबह बिना बताए कहीं चले गए. परिवार वालों का कहना था कि हमने सभी रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला.
-कोरबा: लापता बुनकर की जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश
पुलिस कर रही थी मामले की जांच
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर आसपास के क्षेत्रों में रामाधीन की तलाश करने लगी. परिवार के सदस्य जंगलों में जाकर उसे ढूंढने लगे. जंगल से आ रही बदबू तक लोग पहुंचे, तो देखा कि गुमशुदा व्यक्ति की सड़ी हुई लाश गमछे से बने फंदे पर झूल रही है. घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. जिसकी जानकारी लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.