ETV Bharat / state

जनकपुर से लापता नाबालिग बालिका मुंबई में मिली, शादी का झांसा देकर ले गया था आरोपी - mcb news update

एमसीबी के जनकपुर थाना अंतर्गत नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर भगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. missing Girl found in Mumbai मिली जानकारी के अनुसार युवक ने बालिका को शादी का झांसा दिया और उसका दैहिक शोषण किया. accused given pretext of marriage मामले में पुलिस ने कारवाई में गुम बालिका पुलिस को मुंबई में मिली. साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. mcb news update

The minor took the minor on the pretext of marriage
नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 11:37 PM IST

नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

एमसीबी: पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर एमएल शुक्ला ने बताया कि "थाना जनकपुर में अपहृत लड़‌की के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराया था. missing Girl found in Mumbai उनकी 16 साल की नाबालिग लड़की को का किसी ने अपहरण कर लिया था. accused given pretext of marriage शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है. mcb news update

आरोपी का मुंबई में होने का पता चला: जांच के दौरान ये पता चला की नाबालिग और आरोपी दोनों मुंबई में हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देश में गठित विशेष टीम द्वारा मुंबई के बोइसर से घटना के 8 माह बाद आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी पारस प्रजापति को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि "जनकपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत चौथी नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया गया है और ये अभियान निरंतर जारी रहेगा."


यह भी पढ़ें: koriya latest news नाबालिग को भगाकर शादी करवाने वाले गिरफ्तार

नाबालिग को भगाकर शादी करवाने का मामला: बैकुठपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भगाकर शादी करवाने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इस मामले में परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई थी . मामले की जानकारी कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल को दी गई. मामले की गम्भीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक टीम बनाकर नाबालिग की तलाश की. जहां जानकारी मिली कि पीड़िता उज्जैन में है. तब टीम को उज्जैन भेज गया और पीड़िता को बरामद किया गया. पीड़िता ने बताया कि उसे धोखे में रखकर उज्जैन ले जाया गया और वहां शादी करवा दी गई.इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को जेल भेजा है.

नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

एमसीबी: पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर एमएल शुक्ला ने बताया कि "थाना जनकपुर में अपहृत लड़‌की के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराया था. missing Girl found in Mumbai उनकी 16 साल की नाबालिग लड़की को का किसी ने अपहरण कर लिया था. accused given pretext of marriage शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है. mcb news update

आरोपी का मुंबई में होने का पता चला: जांच के दौरान ये पता चला की नाबालिग और आरोपी दोनों मुंबई में हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देश में गठित विशेष टीम द्वारा मुंबई के बोइसर से घटना के 8 माह बाद आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी पारस प्रजापति को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि "जनकपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत चौथी नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया गया है और ये अभियान निरंतर जारी रहेगा."


यह भी पढ़ें: koriya latest news नाबालिग को भगाकर शादी करवाने वाले गिरफ्तार

नाबालिग को भगाकर शादी करवाने का मामला: बैकुठपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भगाकर शादी करवाने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इस मामले में परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई थी . मामले की जानकारी कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल को दी गई. मामले की गम्भीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक टीम बनाकर नाबालिग की तलाश की. जहां जानकारी मिली कि पीड़िता उज्जैन में है. तब टीम को उज्जैन भेज गया और पीड़िता को बरामद किया गया. पीड़िता ने बताया कि उसे धोखे में रखकर उज्जैन ले जाया गया और वहां शादी करवा दी गई.इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को जेल भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.