कोरिया: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कोरोना वायरस को लेकर बैठक रखी गई. जिसमें मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर शर्मा ने कोरोना वायरस से क्षेत्र में फैल रही दहशत से बचने की सलाह दी. मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा है ताकि प्रशिक्षित मेडिकल टीम जिले भर में कोरोना वायरस के सही पहचान की जानकारी दे सकें और लोगों को संक्रमण से बचने के उपाय भी बता सकें.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को विश्व पटल पर खतरा घोषित कर दिया है. बता दें कि 160 से ज्यादा देश में ये संक्रमण फैल चुका है. छत्तीसगढ़ शासन से मिले निर्देश के मुताबिक कोरिया जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल टीम गठित कर दी गई है. इसके साथ ही जिले में एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. साथ ही अस्पतालों में हेल्प डेस्क भी बनाए जाएंगे, ताकि लक्षण पाए जाने पर सीधे मदद मांगी जा सके.
विभाग की तैयारी पूरी
डॉक्टर रामेश्वर ने बताया कि जिला अस्पताल बैकुंठपुर में अस्पताल परिसर से 4 बेड का एक सेपरेट वार्ड बनाया गया है. साथ ही अलग से एक वेंटिलेटर की व्यवस्था भी की गई है. डॉक्टर ने बताया कि जिला मेडिकल टीम ने कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. एहतियात बरतने की कोशिश की जा रही है. मास्क से लेकर सभी उपकरण आईसोलेशन सेंटर में उपलब्ध हैं. साथ ही पूरे किट की व्यवस्था भी की गई है.
सावधानी बरतने की अपील
सीएचएमओ ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. डॉक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस के केस मिलने पर राज्य सरकार को रिपोर्टिंग की जा रही है. कोरिया जिले में विदेश से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रखा गया है और उनकी प्रॉपर मॉनिटरिंग की जा रही है.