कोरिया: कार और पिकअप की भिड़ंत में 34 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए मनेंद्रगढ़ हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
![many injured in road accident in koriya chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kra-accident-cg10018_21082019113331_2108f_1566367411_490.jpg)
पढ़ें - कोयला खदान हादसे में दो मजदूरों की जान गई, परिवार ने SECL पर लगाए आरोप
बताया जा रहा है कि पिकअप में मजदूर सवार थे, जो मध्य प्रदेश से केल्हारी आ रहे थे. तुर्रा नदी के पास ये हादसा हुआ है. घायलों का इलाज जारी है. अभी और जानकारी का इंतजार है.