मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में पुलिस को नशीली दवाओं की तस्करी रोकने की दिशा में बड़ी सफलता हाथ लगी है . पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पांच हजार की नशीली दवाई व एक बाईक जप्त किया गया है. police arrested interstate drug smugglers
क्या है पूरा मामला: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई करने निर्देशित किया है. कोतवाली मनेन्द्रगढ़ को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मध्य प्रदेश से मनेन्द्रगढ़ की ओर नशीले दवाइयां लेकर आ रहे हैं. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा को अवगत कराया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के निर्देशन में एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ के नेतृत्व में सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ की टीम द्वारा सिद्ध बाबा घाट पर तस्करों को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: Korea Elephant News: 42 हाथियों का दल पहुंचा कोरिया
आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा: पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मुकेश और विपिन कुमार सिंह बताया. दोनों की तलाशी लेने पर 136 नग स्पारमो कैप्सुल मिला. इन कैप्सुल के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है.