मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: Bal jatan abhiyan चिरमिरी में बीते चार सालों से निवासरत राजा पनिका का 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस अब स्कूल में पढ़ाई कर अपना भविष्य बनाएगा. कलेक्टर पी.एस. ध्रुव की विशेष पहल से प्रिंस को कचरा बिनने से छुटकारा मिल गया है. सोमवार को उसका दाखिला चिरमिरी के पोड़ी बाजार स्थित सरकारी स्कूल में हो जाएगा.
कलेक्टर पी.एस. ध्रुव ने बाल जतन अभियान की शुरूआत की: प्रिंस को स्कूल जाने के लिए नया ड्रेस, पुस्तक, कॉपी और बैग मिल गया है. नगर निगम चिरमिरी के अधिकारी प्रिंस को अपने साथ ले जाकर उसे स्कूल में प्रवेश दिलाएंगे. वह नियमित रूप से स्कूल जाए और अच्छे से पढ़ाई करे. इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. जिले में कलेक्टर पी.एस. ध्रुव ने प्रिंस जैसे घूमंतू, कचरा बिनने वाले अनाथ और बेसहारा बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था कर उनका भविष्य को संवारने के लिए बाल जतन अभियान की शुरूआत की है.
यह भी पढ़ें: बालोद में सामुदायिक पुलिसिंग जीत रही जनता का दिल
जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में संचालित होगा अभियान: प्रथम चरण में यह अभियान जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में संचालित होगा. नगरीय निकाय और शिक्षा विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से घूमंतू, कचरा बिनने वाले अनाथ और बेसहारा बच्चों को चिन्हित कर उनका स्कूल में दाखिला कराएंगे. इन बच्चों को पठन पाठन सामग्री सहित अन्य सुविधाएं भी शासकीय योजनाओं एवं गैर शासकीय संगठनों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. गौरतलब है कि कलेक्टर ध्रुव आज सुबह 6 बजे कड़ाके की ठंड के बावजूद आकस्मिक रूप से चिरमिरी नगर पहुंचे और यहां विभिन्न चौक चौराहों और वार्डाें में पैदल घूमकर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया.
कलेक्टर ने बच्चे को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित: इस दौरान पोड़ी बाजार के करीब उनकी नजर कचरा बिनते 8 वर्षीय बालक प्रिंस पर पड़ी. कलेक्टर ने उसके पास पहुंचे। उसका नाम, पता और पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछताछ की. कलेक्टर ने प्रिंस को स्कूल जाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि अभी उसकी उम्र पढ़ने-लिखने की है. उन्होंने उसे कचरा बिनने का काम बंद करने और स्कूल जाने की समझाइश दी. यहां यह उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ध्रुव के पूछने पर प्रिंस ने बताया कि वह कक्षा दूसरी में पढ़ता है. जबकि बाद में यह हकीकत सामने आयी कि वह स्कूल ही नहीं जाता.