ETV Bharat / state

कोरिया: धान खरीदी केंद्र में किसानों को तौल में गड़बड़ी कर लगाया जा रहा चूना

कोरिया में धान खरीदी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है. किसानों से प्रति बोरी 41 किलो 225 ग्राम धान भराया जा रहा है. भरतपुर तहसीलदार धान खरीदी केंद्र कंजिया पहुंचे. तहसीलदार ने पंचनामा कर प्रबंधक पर कार्रवाई की.

manager-action-on-negligence-in-weighing-in-paddy-purchase-center-in-koriya
धान खरीदी केंद्र में किसानों को तौल में गड़बड़ी कर लगाया जा रहा चूना
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:25 PM IST

कोरिया: धान खरीदी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है. हालांकि कुछ मामलों पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई की है. बावजूद धान खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला भरतपुर जनपद क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र कंजिया का है. किसानों से प्रति बोरी 41 किलो 225 ग्राम धान भराया जा रहा है. जिसपर किसानों ने आपत्ति जताई है.

धान खरीदी केंद्र में लापरवाही प्रबंधक को पड़ी भारी

पढ़ें: छत्तीसगढ़: 8 जनवरी तक 64.65 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

भरतपुर तहसीलदार धान खरीदी केंद्र कंजिया पहुंचे. 2 दिन पहले ही किसानों ने शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. कंजिया धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक प्रति बोरी 41 किलो 225 ग्राम धान तौल रहा है. शासन के नियम प्रति बोरी 40 किलो 700 ग्राम ही है. तहसीलदार ने पंचनामा कर कार्रवाई की.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: किसानों के मुद्दों को लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी भाजपा

धान खरीदी केंद्र कंजिया में धरने पर बैठी आप नेता

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कंजिया धान खरीदी केंद्र पहुंचे. किसानों से ज्यादा धान लेने की बात को परखा. कुछ बोरियों की वजन कराई गई. वजन में प्रति बोरी 41 किलो 225 ग्राम निकला. आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुखवंती सिंह ने धान खरीदी केंद्र कंजिया में धरने पर बैठ गई. जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा, घटाई सरपंच शांति बैगा के साथ किसान उपस्थित रहे.

लापरवाह प्रबंधक पर की जाएगी कार्रवाई ?

अधिकारियों के आश्वासन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुखवंती सिंह अनशन से उठीं. अब देखने वाली बात यह होगी कि किसानों से ज्यादा धन लेने वाले प्रबंधक पर आखिर क्या कार्रवाई की जाती है.

कोरिया: धान खरीदी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है. हालांकि कुछ मामलों पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई की है. बावजूद धान खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला भरतपुर जनपद क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र कंजिया का है. किसानों से प्रति बोरी 41 किलो 225 ग्राम धान भराया जा रहा है. जिसपर किसानों ने आपत्ति जताई है.

धान खरीदी केंद्र में लापरवाही प्रबंधक को पड़ी भारी

पढ़ें: छत्तीसगढ़: 8 जनवरी तक 64.65 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

भरतपुर तहसीलदार धान खरीदी केंद्र कंजिया पहुंचे. 2 दिन पहले ही किसानों ने शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. कंजिया धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक प्रति बोरी 41 किलो 225 ग्राम धान तौल रहा है. शासन के नियम प्रति बोरी 40 किलो 700 ग्राम ही है. तहसीलदार ने पंचनामा कर कार्रवाई की.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: किसानों के मुद्दों को लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी भाजपा

धान खरीदी केंद्र कंजिया में धरने पर बैठी आप नेता

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कंजिया धान खरीदी केंद्र पहुंचे. किसानों से ज्यादा धान लेने की बात को परखा. कुछ बोरियों की वजन कराई गई. वजन में प्रति बोरी 41 किलो 225 ग्राम निकला. आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुखवंती सिंह ने धान खरीदी केंद्र कंजिया में धरने पर बैठ गई. जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा, घटाई सरपंच शांति बैगा के साथ किसान उपस्थित रहे.

लापरवाह प्रबंधक पर की जाएगी कार्रवाई ?

अधिकारियों के आश्वासन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुखवंती सिंह अनशन से उठीं. अब देखने वाली बात यह होगी कि किसानों से ज्यादा धन लेने वाले प्रबंधक पर आखिर क्या कार्रवाई की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.