ETV Bharat / state

जनकपुर में आदमखोर तेंदुआ ने ली महिला की जान - कुंवारी बीट के ग्राम सिंगरौली

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर में इन दिनों आदमखोर तेंदुए का खौफ है. Manendragarh Forest Division में तेंदुआ अब तक दो महिलाओं को अपना शिकार बना चुका Man eating leopard kills woman in Janakpur है. जबकि ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बच्ची तेंदुए के हमले के बाद बच गई. ताजा मामले में Man eater leopard ने घर के अंदर आंगन में काम कर रही महिला पर हमला किया.घातक वार होने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों में वनविभाग के प्रति गुस्सा है.manendragarh chirmiri bharatpur

Man eater leopard in Manendragarh forest division
मनेंद्रगढ़ वन मंडल में आदमखोर तेंदुआ
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 8:47 PM IST

मनेंद्रगढ़ वन मंडल में आदमखोर तेंदुआ

एमसीबी: जिले के Manendragarh Forest Division में Man eater leopard का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पखवाड़े भर पहले ही एक महिला को मारने और एक 8 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला करने के बाद मंगलवार की सुबह फिर एक महिला को उसने अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर है. वहीं वन विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.


तेंदुआ पकड़ने में वनविभाग नाकाम: आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ वनमंडल के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्रों में Man eater leopard का आतंक थमता नजर नहीं रहा है.आए दिन कोई न कोई तेंदुए के जबड़ों का शिकार हो रहा है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. कुछ दिन पहले भी एक महिला की मौत तेंदुए के हमले से हुई हैं. वहीं दूसरी बार एक बच्चे पर भी तेंदुए ने हमला किया था. ग्रामीणों ने उस बच्चे को तेंदुए से बचा लिया था. लेकिन वन विभाग अब तक आदमखोर तेंदुए को पकड़ने में नाकामयाब रहा है.


तेंदुए ने कैसे किया हमला: मंगलवार की सुबह फिर एक ग्रामीण महिला की तेंदुए के हमले से मौत हो गई. यह घटना मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के अंर्तगत जनकपुर परिक्षेत्र की है. कुंवारी बीट के ग्राम सिंगरौली के पुरनिहापारा की रहने वाली उमाबाई को सुबह साढ़े सात बजे तेन्दुआ घर के बगल से उठाकर ले गया. गले पर वार करने के कारण महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों के सूचना देने पर वन विभाग मौके पर पहुंचा तब तक महिला की मौत हो चुकी Man eater leopard kills woman in Janakpur थी.तेंदुआ मृत महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया था.

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ में आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने की तैयारी

वन विभाग की कोशिश हो रही नाकाम: आये दिन हो रहे तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिए कहा है.Man eater leopard लेकिन वन विभाग की माने तो एक पिंजरा लगाया गया है. लेकिन उस पिंजड़े में अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है. manendragarh chirmiri bharatpur

लोगों में विभाग के खिलाफ गुस्सा: लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है. वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा है. वन विभाग की नाकामी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. manendragarh chirmiri bharatpur

मनेंद्रगढ़ वन मंडल में आदमखोर तेंदुआ

एमसीबी: जिले के Manendragarh Forest Division में Man eater leopard का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पखवाड़े भर पहले ही एक महिला को मारने और एक 8 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला करने के बाद मंगलवार की सुबह फिर एक महिला को उसने अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर है. वहीं वन विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.


तेंदुआ पकड़ने में वनविभाग नाकाम: आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ वनमंडल के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्रों में Man eater leopard का आतंक थमता नजर नहीं रहा है.आए दिन कोई न कोई तेंदुए के जबड़ों का शिकार हो रहा है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. कुछ दिन पहले भी एक महिला की मौत तेंदुए के हमले से हुई हैं. वहीं दूसरी बार एक बच्चे पर भी तेंदुए ने हमला किया था. ग्रामीणों ने उस बच्चे को तेंदुए से बचा लिया था. लेकिन वन विभाग अब तक आदमखोर तेंदुए को पकड़ने में नाकामयाब रहा है.


तेंदुए ने कैसे किया हमला: मंगलवार की सुबह फिर एक ग्रामीण महिला की तेंदुए के हमले से मौत हो गई. यह घटना मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के अंर्तगत जनकपुर परिक्षेत्र की है. कुंवारी बीट के ग्राम सिंगरौली के पुरनिहापारा की रहने वाली उमाबाई को सुबह साढ़े सात बजे तेन्दुआ घर के बगल से उठाकर ले गया. गले पर वार करने के कारण महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों के सूचना देने पर वन विभाग मौके पर पहुंचा तब तक महिला की मौत हो चुकी Man eater leopard kills woman in Janakpur थी.तेंदुआ मृत महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया था.

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ में आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने की तैयारी

वन विभाग की कोशिश हो रही नाकाम: आये दिन हो रहे तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिए कहा है.Man eater leopard लेकिन वन विभाग की माने तो एक पिंजरा लगाया गया है. लेकिन उस पिंजड़े में अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है. manendragarh chirmiri bharatpur

लोगों में विभाग के खिलाफ गुस्सा: लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है. वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा है. वन विभाग की नाकामी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. manendragarh chirmiri bharatpur

Last Updated : Jan 3, 2023, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.