कोरिया: बैकुंठपुर के जेल तालाब में मछली पकड़ने गए व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया. तालाब में मछली पकड़ने के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के महलपारा का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव तालाब से बाहर निकलवाया. जिसके बाद पंचनामा कर केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कैसे हुआ हादसा: तालाब में मछली पकड़ने के दौरान बैकुंठपुर के महलपारा निवासी राधेश्याम की तालाब में डूबने से मौत हो गई. राधेश्याम उम्र 58 वर्ष एक भट्ठे में मजदूरी करता था. इसलिए उसका यहां आना जाना था. शनिवार को तालाब में मछली मारने के लिए सुबह 8 से 9 बजे के आसपास राधेश्याम अपने साथी के साथ जुटा था. मछ्ली पकड़ने के दौरान जब वह गहराई की तरफ जाने लगा, तो तालाब के दूसरे मजदूरों ने उसे गहराई में जाकर मछली पकड़ने से मना किया. किन्तु राधेस्याम नहीं माना और गहराई की ओर चला गया. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया. अचानक हुए हादसे से उसे संभलने का मौका नहीं मिला और वह तालाब में डूब गया.
राधेश्याम को बचाने में असफल रहे उसके साथी: राधेश्यम को डूबता देख साथियों ने बचाने का प्रयास किया. फौरम गांववालों को सूचना दी गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने तालाब में खोजने की हिम्मत दिखाई, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण लोग आगे नहीं जा सके. वे सभी उसे बचाने में असफल रहे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: सूचना मिल ने पर पुलिस मौके पर पंहुची. जिसके बाद ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव तालाब से बाहर निकलवाया. ग्रामीणों और गोताखोरों के घंटो कोशिशों के बाद मृतक का शव तालाब से निकातला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.