कोरिया: ग्राम पंचायत सलका में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक कृष्ण कुमार पर एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. युवक की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. हमले में घायल युवक को स्थानिय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश थी. पीड़ित सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. इस दौरान आरोपी ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़ित युवक के चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को रस्सी से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया.
युवक पर धारदार हथियार से हमला
पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. हमले में युवक को गंभीर चोट आई है. युवक का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित पर तीर से हमला किया था.
पढ़ें: नेशनल हाईवे-30 के निर्माण कार्य में लगा 90 हजार का सामान हुआ पार, आरोपियों की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों की घटनाएं:
- 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शंकर नगर में शनिवार देर रात आपसी विवाद में तीन युवकों ने 2 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों युवको को गंभीर चोट आई है.
- 10 दिसंबर को रायपुर में दो युवतियों पर अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चाकू से जानलेवा वार कर दिया. हॉस्पिटल ले जाते समय दोनों युवतियों की मौत हो गई.
- 9 दिसंबर को बेमेतरा के थानखम्हरिया में डीजे से मनपसंद धुन बजवाने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया. इस बीच एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया.
- बीते 2 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत होकर बटनदार चाकू लेकर घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा था. ये युवक एक बाइक पर सवार होकर शहर में खुलेआम घूम रहे थे.
- 3 नवंबर को शहर के बांसपारा वार्ड में सुलभ शौचालय के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश सौरभ सोनी बटनदार चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा था. हालांकि सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से स्प्रिंगदार चाकू बरामद किया गया था.
- इसके अलावा कुछ दिन पहले पुलिस ने पोटियाडीह के होटल में एक युवक को चाकू मारने के आरोप में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की थी.