कोरिया: जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र में मानव तस्करी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम का झांसा देकर अन्य प्रदेशों में ले जाने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को धर दबोचा है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
बता दें कि मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के परसगड़ी गांव के आस-पास के कई ग्रामीण इलाकों से युवाओं को अच्छा काम दिलाने का लालच देकर छत्तीसगढ़ से कई प्रदेशों में भेज दिया गया, लेकिन बहुत दिनों के बाद मजदूरी करने गए युवाओं की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी, जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने मनेंद्रगढ़ थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पढ़ें : दो युवतियों का अपहरण कर ले गया होटल फिर मैनेजर और वेटर के साथ मिल कर किया दुष्कर्म
मुख्य आरोपी से पूछताछ जारी
मानव तस्करी से जुड़े इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की पड़ताल शुरू की. इस दौरान कर्नाटक के शाहपुर जिला यादगीर में 3 बच्चों को बरामद किया गया, जिनसे बोरवेल मशीन में जबरिया काम कराया जा रहा था. इसी प्रकार पुलिस टीम ने सिकंदराबाद से एक युवक को बरामद किया, जबकि तीन युवाओं को महाराष्ट्र के नासिक से बरामद किया गया. वहीं मामले से जुड़े मुख्य आरोप सुग्रीव उरांव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.