ETV Bharat / state

कोरिया में कोरोना के साथ बारिश का कहर, गरीबों के ढहे आशियाने - बेमौसम बारिश ने बढ़ाई मुसीबतें

कोरोना के साथ-साथ प्रकृति भी कहर बरपा रही है. छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सोनहत जनपद क्षेत्र में आंधी-तूफान और बारिश से कई घरों के छप्पर उड़ गए तो कही मिट्टी के दीवार भी धराशाई हो गए. भारी बारिश से इलाके में भारी तबाही हुई है.

problem due to heavy rain in koriya
गरीबों के ढहे आशियाने
author img

By

Published : May 15, 2021, 5:17 PM IST

कोरिया: सोनहत जनपद क्षेत्र में बीते कई दिनों से मौसम का रूख बदला हुआ है. गरज, बरस और आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आंधी-तूफान और बारिश से कई घरों की छप्पर टूट गए . कई बड़े पेड़ मकानों के ऊपर गिर गए. पेड़ गिरने से कई मार्ग बाधित हो गए. कोरोना संकट और लॉकडाउन से लोग पहले ही परेशान हैं. इस बीच कुदरत के कहर ने मुश्किलें और बढ़ा दी है.

problem due to heavy rain in koriya
गरीबों के ढहे आशियाने

मई-जून में अक्सर लोग अपने घरों को संवारते हैं. लेकिन कोरोना काल में घरों की मरम्मत जैसे कार्य भी बाधित हो गए. ऐसे में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने कहर ढा दिया. बारिश के दौरान खपरैल वाले घरों की छप्पर को नुकसान हुआ. वहीं मिट्टी की दीवार भी धराशाई हो गई.

ग्रामीणों इलाकों में पेड़-पौधों को पानी देकर मनाया अक्ती का त्योहार

घरों में घुसा बारिश का पानी

क्षेत्र में तेज बारिश की वजह से मुख्य सड़क की नालियां इतनी ज्यादा भर गई कि नालियों के ऊपर से पानी बहने लगा. कई घरों में पानी घुसने लगा. आंधी तूफान ने एक कुम्हार परिवार के आशियाने को भी अपने आगोश में ले लिया. बारिश के कारण दीवार गिर गई. घर के मुखिया शंखलाल की जान बाल-बाल बची. पैर और सिर में हल्की चोट आई है.

कोरिया: सोनहत जनपद क्षेत्र में बीते कई दिनों से मौसम का रूख बदला हुआ है. गरज, बरस और आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आंधी-तूफान और बारिश से कई घरों की छप्पर टूट गए . कई बड़े पेड़ मकानों के ऊपर गिर गए. पेड़ गिरने से कई मार्ग बाधित हो गए. कोरोना संकट और लॉकडाउन से लोग पहले ही परेशान हैं. इस बीच कुदरत के कहर ने मुश्किलें और बढ़ा दी है.

problem due to heavy rain in koriya
गरीबों के ढहे आशियाने

मई-जून में अक्सर लोग अपने घरों को संवारते हैं. लेकिन कोरोना काल में घरों की मरम्मत जैसे कार्य भी बाधित हो गए. ऐसे में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने कहर ढा दिया. बारिश के दौरान खपरैल वाले घरों की छप्पर को नुकसान हुआ. वहीं मिट्टी की दीवार भी धराशाई हो गई.

ग्रामीणों इलाकों में पेड़-पौधों को पानी देकर मनाया अक्ती का त्योहार

घरों में घुसा बारिश का पानी

क्षेत्र में तेज बारिश की वजह से मुख्य सड़क की नालियां इतनी ज्यादा भर गई कि नालियों के ऊपर से पानी बहने लगा. कई घरों में पानी घुसने लगा. आंधी तूफान ने एक कुम्हार परिवार के आशियाने को भी अपने आगोश में ले लिया. बारिश के कारण दीवार गिर गई. घर के मुखिया शंखलाल की जान बाल-बाल बची. पैर और सिर में हल्की चोट आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.