ETV Bharat / state

नई लेदरी नगर पंचायत: मूलभूत समस्याओं पर आज तक नहीं हुआ है काम, धूल से जीना हुआ मुहाल - एसईसीएल

नई लेदरी नगर पंचायत बैसे तो एसईसीएल के अधीन है, लेकिन यहां मूलभूत समस्याओं पर कोई काम नहीं किया गया है. क्षेत्र में पेयजल से लेकर आवासीय पट्टा और सड़क का अभाव है. जर्जर सड़क के कारण इलाके में दिन भर धूल उड़ती रहती है. जिसके कारण शहर के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. धूल के कारण इलाके के कई लोग सांस की बीमारी से परेशान हैं. शहर के लोग अघोषित बिजली की कटौती से भी काफी परेशान हैं.

nai ledari nagar panchayat
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 11:38 PM IST

कोरिया: नई लेदरी नगर पंचायत एसईसीएल क्षेत्र के तहत आता है. नई लेदरी में कुल 15 वार्ड हैं. नगर पंचायत की कुल जनसंख्या 5333 है. इसमें 4069 मतदाताओं की संख्या बताई जाती है. इसमें 2035 महिला मतदाता और 2033 पुरुष मतदाताओं की संख्या है.

मूलभूत समस्याओं पर आज तक नहीं हुआ है काम

नई लेदरी नगर पंचायत बैसे तो एसईसीएल के अधीन है, लेकिन यहां मूलभूत समस्याओं पर कोई काम नहीं किया गया है. क्षेत्र में पेयजल से लेकर आवासीय पट्टा और सड़क का अभाव है. जर्जर सड़क के कारण इलाके में दिन भर धूल उड़ती रहती है. जिसके कारण शहर के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. धूल के कारण इलाके के कई लोग सांस की बीमारी से परेशान हैं. शहर के लोग अघोषित बिजली की कटोती से भी काफी परेशान हैं.

शहर में एसईसीएल जैसी बड़ी कंपनी के होने के बावजूद नगर के स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, शहर के लोगों को एसईसीएल में रोजगार दिलाने के लिए नगर पंचायत की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. जिससे स्थानीय लोग अपने पार्षद और अध्यक्ष के काफी नाराज हैं.

कोरिया: नई लेदरी नगर पंचायत एसईसीएल क्षेत्र के तहत आता है. नई लेदरी में कुल 15 वार्ड हैं. नगर पंचायत की कुल जनसंख्या 5333 है. इसमें 4069 मतदाताओं की संख्या बताई जाती है. इसमें 2035 महिला मतदाता और 2033 पुरुष मतदाताओं की संख्या है.

मूलभूत समस्याओं पर आज तक नहीं हुआ है काम

नई लेदरी नगर पंचायत बैसे तो एसईसीएल के अधीन है, लेकिन यहां मूलभूत समस्याओं पर कोई काम नहीं किया गया है. क्षेत्र में पेयजल से लेकर आवासीय पट्टा और सड़क का अभाव है. जर्जर सड़क के कारण इलाके में दिन भर धूल उड़ती रहती है. जिसके कारण शहर के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. धूल के कारण इलाके के कई लोग सांस की बीमारी से परेशान हैं. शहर के लोग अघोषित बिजली की कटोती से भी काफी परेशान हैं.

शहर में एसईसीएल जैसी बड़ी कंपनी के होने के बावजूद नगर के स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, शहर के लोगों को एसईसीएल में रोजगार दिलाने के लिए नगर पंचायत की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. जिससे स्थानीय लोग अपने पार्षद और अध्यक्ष के काफी नाराज हैं.

Intro:नगर पंचायत नई लेदरी की बात करें तो यह एसईसीएल क्षेत्र के अंतर्गत आता है नगर पंचायत नई लेदरी में कुल 15 वार्ड हैं 15 वाट की जनसंख्या लगभग 5333 है जिस पर कुल वोटर की संख्या 4069 है महिला वोटर की संख्या 2036 और पुरुष वोटर की संख्या 2033 है


Body:नगरपंचायत नई लेदरी में एसईसीएल कालरी प्रबंधक का कार्यालय भी है जहां से सारे कालरी खादानों के कार्यों का विवरण होता है उसके बाद भी यहां पर मूलभूत सुविधाएं हैं
1. शुद्ध पानी की सप्लाई ना होना।
2. जर्जर सड़कें एसईसीएल क्षेत्र होने के बाद भी रोजगार मुहैया ना होना।
3. आवासीय पट्टा ना होना।
4. अघोषित बिजली की कटौती।


Conclusion: जो आगामी नगरी निकाय चुनाव में प्रमुख मुद्दा बन सकती हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.