ETV Bharat / state

manendragarh latest news : विद्यालय और देवालय से बड़ा मदिरालय - विद्यालय और देवालय से बड़ा मदिरालय

manendragarh latest news मनेंद्रगढ़ के झगराखांड में मंदिर और बैकुंठपुर में कॉलेज के सामने ही शराब दुकान खोले जाने का मामला सामने आया है.इस बारे में प्रबंधन ने कई बार शिकायत भी की है.लेकिन किसी भी अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगी है.

विद्यालय और देवालय से बड़ा मदिरालय
विद्यालय और देवालय से बड़ा मदिरालय
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 6:37 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : प्रदेश के कोरिया जिले नवगठित जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आबकारी विभाग की लापरवाही शराब दुकान खोलने को लेकर सामने आई है. कोरिया और एमसीबी जिले में आबकारी विभाग ने नियम कायदों को ताक पर रख कर शराब दुकानें खोल दी है.आबकारी विभाग को शराब दुकान खोलते वक्त न ही देवालय दिखाई दिया न ही विद्यालय और विभाग ने यहां मदिरालय खोल दी. अब यहां के लोग परेशान है. कॉलेज और मन्दिर के बगल से शराब दुकान हटाने को लेकर कई बार कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया. लेकिन हालात जस का तस ही नजर आ रहे है. पढ़िए आबकारी विभाग द्वारा नियम कायदों की धज्जियां उड़ाती हुई.

कॉलेज के बाजू में खुली शराब दुकान : बैकुंठपुर जिला मुख्यालय के कलेक्टर कार्यालय से 2 किलोमीटर दूरी स्थित तलवापारा में मार्गदर्शन कॉलेज संचालित है.इस कॉलेज में 450 छात्राएं अध्यनरत है.यहां ये छात्राए बीएड और नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हैं. कॉलेज से 10 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित हो रही है.

कॉलेज आने जाने के दौरान छात्राओं को नशेड़ियों का सामना करना पड़ता है. कई बार यहां शराब लेने आने वाले शराबी कॉलेज छात्राओं से दुर्व्यवहार भी कर चुके हैं. कॉलेज प्रबंधन ने कई बार कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया. लेकिन अब तक शराब दुकान हटाने की कोई कार्यवाही प्रशासन ने नही की.

नए जिले में नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान : नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के झगराखांड थाना परिसर में शिवमंदिर है. यहां से 30 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित है. थाना और मंदिर के पास शराब दुकान वर्षो से संचलित हो रहा है. मन्दिर से 30 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित होने से मन्दिर आने वाली महिलाओं को कई बार शराबियों की बदसलूकी का सामना करना पड़ता है. नियमों की बात करें तो मन्दिर या किसी भी धर्मिक स्थल के आस पास शराब दुकान संचालित नही किया जा सकता. लेकिन यहां शराब दुकान संचालित कर आबकारी विभाग नियम कायदों को बौना साबित कर रहा है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : प्रदेश के कोरिया जिले नवगठित जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आबकारी विभाग की लापरवाही शराब दुकान खोलने को लेकर सामने आई है. कोरिया और एमसीबी जिले में आबकारी विभाग ने नियम कायदों को ताक पर रख कर शराब दुकानें खोल दी है.आबकारी विभाग को शराब दुकान खोलते वक्त न ही देवालय दिखाई दिया न ही विद्यालय और विभाग ने यहां मदिरालय खोल दी. अब यहां के लोग परेशान है. कॉलेज और मन्दिर के बगल से शराब दुकान हटाने को लेकर कई बार कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया. लेकिन हालात जस का तस ही नजर आ रहे है. पढ़िए आबकारी विभाग द्वारा नियम कायदों की धज्जियां उड़ाती हुई.

कॉलेज के बाजू में खुली शराब दुकान : बैकुंठपुर जिला मुख्यालय के कलेक्टर कार्यालय से 2 किलोमीटर दूरी स्थित तलवापारा में मार्गदर्शन कॉलेज संचालित है.इस कॉलेज में 450 छात्राएं अध्यनरत है.यहां ये छात्राए बीएड और नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हैं. कॉलेज से 10 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित हो रही है.

कॉलेज आने जाने के दौरान छात्राओं को नशेड़ियों का सामना करना पड़ता है. कई बार यहां शराब लेने आने वाले शराबी कॉलेज छात्राओं से दुर्व्यवहार भी कर चुके हैं. कॉलेज प्रबंधन ने कई बार कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया. लेकिन अब तक शराब दुकान हटाने की कोई कार्यवाही प्रशासन ने नही की.

नए जिले में नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान : नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के झगराखांड थाना परिसर में शिवमंदिर है. यहां से 30 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित है. थाना और मंदिर के पास शराब दुकान वर्षो से संचलित हो रहा है. मन्दिर से 30 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित होने से मन्दिर आने वाली महिलाओं को कई बार शराबियों की बदसलूकी का सामना करना पड़ता है. नियमों की बात करें तो मन्दिर या किसी भी धर्मिक स्थल के आस पास शराब दुकान संचालित नही किया जा सकता. लेकिन यहां शराब दुकान संचालित कर आबकारी विभाग नियम कायदों को बौना साबित कर रहा है.

Last Updated : Oct 15, 2022, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.