मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. बता दें कि बीते दो दिनों में लगातार आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी.
एक महिला आरक्षकर सहित तीन पुलिस जवान घायल: बुधवार को जनकपुर थाने में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला आरक्षक सहित तीन जवान घायल हो गए. सभी घायलों को थाना प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की घटना थाने में हुई है, जिसमें कई सामान जल गए हैं. कम्प्यूटर, वायरलेस सेट सहित कई समानों को भारी नुकसान हुआ है. एक महिला आरक्षक को कम सुनाई दे रहा है.जबकि एक आरक्षक को हाथ में जलन हो रही है. सभी का इलाज जारी है.
"आकाशीय बिजली की घटना थाने में हुई है, जिसमें कम्प्यूटर, वायरलेस सेट का नुकसान हुआ है. एक महिला आरक्षक को कम सुनाई दे रहा है. एक आरक्षक को हाथ में जलन हो रही है. सभी का इलाज जारी है." : मोतीलाल शुक्ला, थाना प्रभारी, जनकपुर
मानसून में आकाशीय बिजली से जा रही जानें: बता दें कि मानसून आते ही आकाशीय बिजली की घटनाओं में इजाफा अधिक होता है.अक्सर ग्रामीण लोग इसकी चपेट में आते हैं. इसके अलावा कई बार जानवरों पर भी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो जाती है.
क्या है आकाशीय बिजली:आकाशीय बिजली वायुमण्डल में विद्युत आवेश का डिस्चार्ज होना और उससे उत्पन्न कड़कड़ाहट है. जिसे तड़ित कहते हैं. सरगुजा संभाग और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं मानसून के समय होती है. इसलिए लोगों से अपील है कि वह बारिश के दिनों में ज्यादा जोखिम न उठाएं.