ETV Bharat / state

Lightning In Janakpur Police Station:जनकपुर थाने में आकाशीय बिजली गिरी, तीन पुलिसवाले घायल - जनकपुर थाना में आकाशीय बिजली गिरी

Lightning In Janakpur Police Station: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आकाशीय बिजली कहर बनकर लोगों पर गिर रही है. यहां के जनकपुर पुलिस थाने में आकाशीय बिजली गिरने से तीन पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. सभी का इलाज जारी है. MCB News

Janakpur police station
जनकपुर थाना
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 4:32 PM IST

आकाशीय बिजली गिरने से तीन पुलिसकर्मी घायल

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. बता दें कि बीते दो दिनों में लगातार आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी.

एक महिला आरक्षकर सहित तीन पुलिस जवान घायल: बुधवार को जनकपुर थाने में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला आरक्षक सहित तीन जवान घायल हो गए. सभी घायलों को थाना प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की घटना थाने में हुई है, जिसमें कई सामान जल गए हैं. कम्प्यूटर, वायरलेस सेट सहित कई समानों को भारी नुकसान हुआ है. एक महिला आरक्षक को कम सुनाई दे रहा है.जबकि एक आरक्षक को हाथ में जलन हो रही है. सभी का इलाज जारी है.

"आकाशीय बिजली की घटना थाने में हुई है, जिसमें कम्प्यूटर, वायरलेस सेट का नुकसान हुआ है. एक महिला आरक्षक को कम सुनाई दे रहा है. एक आरक्षक को हाथ में जलन हो रही है. सभी का इलाज जारी है." : मोतीलाल शुक्ला, थाना प्रभारी, जनकपुर

Balrampur Lightning Strike: आकाशीय बिजली गिरने से धू धू कर जलने लगा पेड़, वीडियो वायरल
Death Due To Lightning: एमसीबी में आकाश से आई मौत, आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत, दो घायल
Lightning Havoc In Monsoon :छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार दिनों में छह लोगों की मौत

मानसून में आकाशीय बिजली से जा रही जानें: बता दें कि मानसून आते ही आकाशीय बिजली की घटनाओं में इजाफा अधिक होता है.अक्सर ग्रामीण लोग इसकी चपेट में आते हैं. इसके अलावा कई बार जानवरों पर भी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो जाती है.

क्या है आकाशीय बिजली:आकाशीय बिजली वायुमण्डल में विद्युत आवेश का डिस्चार्ज होना और उससे उत्पन्न कड़कड़ाहट है. जिसे तड़ित कहते हैं. सरगुजा संभाग और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं मानसून के समय होती है. इसलिए लोगों से अपील है कि वह बारिश के दिनों में ज्यादा जोखिम न उठाएं.

आकाशीय बिजली गिरने से तीन पुलिसकर्मी घायल

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. बता दें कि बीते दो दिनों में लगातार आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी.

एक महिला आरक्षकर सहित तीन पुलिस जवान घायल: बुधवार को जनकपुर थाने में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला आरक्षक सहित तीन जवान घायल हो गए. सभी घायलों को थाना प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की घटना थाने में हुई है, जिसमें कई सामान जल गए हैं. कम्प्यूटर, वायरलेस सेट सहित कई समानों को भारी नुकसान हुआ है. एक महिला आरक्षक को कम सुनाई दे रहा है.जबकि एक आरक्षक को हाथ में जलन हो रही है. सभी का इलाज जारी है.

"आकाशीय बिजली की घटना थाने में हुई है, जिसमें कम्प्यूटर, वायरलेस सेट का नुकसान हुआ है. एक महिला आरक्षक को कम सुनाई दे रहा है. एक आरक्षक को हाथ में जलन हो रही है. सभी का इलाज जारी है." : मोतीलाल शुक्ला, थाना प्रभारी, जनकपुर

Balrampur Lightning Strike: आकाशीय बिजली गिरने से धू धू कर जलने लगा पेड़, वीडियो वायरल
Death Due To Lightning: एमसीबी में आकाश से आई मौत, आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत, दो घायल
Lightning Havoc In Monsoon :छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार दिनों में छह लोगों की मौत

मानसून में आकाशीय बिजली से जा रही जानें: बता दें कि मानसून आते ही आकाशीय बिजली की घटनाओं में इजाफा अधिक होता है.अक्सर ग्रामीण लोग इसकी चपेट में आते हैं. इसके अलावा कई बार जानवरों पर भी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो जाती है.

क्या है आकाशीय बिजली:आकाशीय बिजली वायुमण्डल में विद्युत आवेश का डिस्चार्ज होना और उससे उत्पन्न कड़कड़ाहट है. जिसे तड़ित कहते हैं. सरगुजा संभाग और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं मानसून के समय होती है. इसलिए लोगों से अपील है कि वह बारिश के दिनों में ज्यादा जोखिम न उठाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.