मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: वनमंडल मनेन्द्रगढ़ के कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र में खूंखार तेंदुए को पकड़ने की कवायद तेज catch leopard intensified in Kunwarpur forest range हो गई है. तेंदुआ लोगों के लिए जान का खतरा बन गया है. जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग पिंजड़े में बकरे को बांधकर जंगल के बीच रखा गया है. फिलहाल तीन दिन से फॉरेस्ट स्टॉफ बकरे को पिंजड़े में चारा पानी देकर तेंदुए के फंसने का इंतजार कर रहे हैं.
तेंदुआ का आंतक: पखवाड़े भर के भीतर तेन्दुआ एक वृद्ध महिला को मार डाला था और एक बच्चे पर हमला कर दिया था. फॉरेस्ट टीम लगातार प्रभावित एरिया में पेट्रोलिंग कर रही है. खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिये पास के जंगल में दो पिंजड़ा लगाया गया है. कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र के अधिकारी रामसगार गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि "ग्राम आरा और ककरेड़ी जंगल में पिंजड़ा लगाया गया है. ग्राम आरा में लगे पिंजड़े में एक बकरा बांधकर रखा गया है. वन कर्मी रोजाना बकरे को पत्ती पानी दे रहे हैं. तेंदुआ जल्दी ही पकड़ में आ जायेगा."
यह भी पढ़ें: New Year Celebration Durg: नया साल पर दुर्ग पुलिस सख्त
वन अमल क्या की है तैयारी: वन अमला पिंजरा में रखने के लिये बकरे को पांच हजार रुपयों में खरीदा है. पिंजरे में बकरा बांधकर जंगल में रखा गया है. साथ ही लगातार निगरानी की जा रही है. ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि कड़ाके की ठंड में रात को कर्मचारी जंगल से चले जाते हैं. ऐसी स्थिति में लोमड़ी सियार या अन्य कोई जानवर पिंजड़े में फंस सकता है. अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने ग्राम ककरेड़ी और आरा जंगल में दो पिंजरा रखा गया है. आरा के कक्ष क्रमांक 1170 में रखे पिंजरे में एक बकरा बांधा गया है. जिससे तेंदुआ शिकार करने आएगा और पिंजड़े में फंस जाएगा.