कोरिया: चिरमिरी इलाके के कुरासिया खदान के अंदर एक बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक मजदूर कोयला खदान में बारूद लगाने के लिए कोयले में ड्रिल कर रहा था. तभी अचानक खदान में ब्लास्ट हो गया. कोयला खदान में ब्लास्ट होने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद अब SECL प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. हादसा देर रात का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक घनेश्वर दास गोदरिपारा के आजाद नगर का रहने वाला था, जो SECL में ड्रीलर ऑपरेटर के पद पर काम करता था, लेकिन देर तकरीबन 2:30 बजे कोयले में ड्रिल कर बारूद लगाने की कोशिश कर रहा था. तभी खदान में पहले से लगे बारूद ब्लास्ट हो गया, जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
जिम्मेदार ड्यूटी से थे गायब
बता दें कि घटना के वक्त कोई भी जिम्मेदार अधिकारी खदान में मौजूद नहीं थे. दूसरी पाली के ओवर मेन, माइनिंग सरदार और साठफायर तीनों ड्यूटी से गायब थे, जिससे मजदूर अपने हिसाब से खदान में ड्रिलकर बारूद लगा रहा था, लेकिन बारूद लगाते वक्त ब्लास्ट हो गया, जिससे मजदूर की जान चली गई. वहीं ब्लास्ट का एक कारण मजदूर को बारूद लगाने की जानकारी नहीं होना भी माना जा रहा है.
पढ़ें: रमन सिंह ने CM भूपेश को लिखा पत्र, किसानों के हित के लिए की ये मांग
वहीं मामले की जानकारी चिरमिली विधायक को जैसे लगी, वह चिरमिरी कुरासिया भूमिगत खदान पहुंचे. जहां उन्होंने SECL प्रबंधन और पुलिस के साथ भूमिगत खदान के अंदर गए. जहां उन्होंने हादसे का मुआयना किया. साथ ही विधायक ने प्रबंधन और प्रशासन को उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं.
एरिया मैनेजर कुछ भी कहने से बच रहे हैं
मामले में जब SECL प्रबंधन के एरिया मैनेजर से बातचीत की गई, तो उनका कहना है कि इस मामले में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दे पाएंगे. जिम्मेदार मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. ऐसे में SECL प्रबंधन के जिम्मेदार एक बार फिर सवालों के घरे में नजर आ रहे हैं.