कोरिया: ब्रिटेन से इसी महीने कोरिया जिले के चिरमिरी पहुंचे दो लोगों का आनन-फानन में कोविड टेस्ट कराया गया. रायपुर से लिस्ट आने के बाद अधिकारियों ने दोनों का एंटीजन टेस्ट कराकर होम आइसोलेट कर दिया है.
कोरोना वाइरस का नया स्ट्रेन आने के बाद से सभी देशों में दहशत फैल गई है. जिसकी शुरुआत ब्रिटेन से हुई है. सूचना मिलते ही सभी देशों ने ब्रिटेन से आने जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है.ब्रिटेन से आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.
पढ़ें: अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे 100 से ज्यादा लोग, सबसे ज्यादा रायपुर में, रखी जा रही है नजर
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले पहुंचे ब्रिटेन से आए दो लोग
कोरिया जिले के चिरमिरी में इसी महीने 6 दिसंबर को पुरुष और 19 तारीख को एक महिला ब्रिटेन से पहुंची थी. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं थी. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की जानकारी होने के बाद तत्काल ब्रिटेन से आए लोगों की छानबीन कर उनका टेस्ट कराया जा रहा हैं. इसके साथ ही ब्रिटेन की उड़ान सेवा तत्काल बंद कर दी गई हैं. नया स्ट्रेन पुराने कोरोना वायरस से 70% ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा हैं.
लेट से मिली जानकारी
कोरिया कलेक्टर को ब्रिटेन से आए लोगों की जानकारी 24 दिसंबर को मिली. जिसके बाद दोनों लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया. जिसमें राहत वाली बात यह रही कि दोनों का एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आया. अब एनटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है. तब तक के लिए दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. एनटीपीसी टेस्ट में अगर वे पॉजिटिव आते है तो इन्हें कोविड हॉस्पिटल में रखा जायेगा. इसके साथ ही जितने लोग भी सम्पर्क में आए है उनकी जांच कर उन्हें भी आइसोलेट किया जाएगा.
बड़ा सवाल
विदेशों से आने वाले लोगों का सरकार पहले से कोरोना टेस्ट क्यों नहीं करवा रही.
विदेशों से आने वाले लोगों की सूची तत्काल जिला अधिकारियों को क्यों नहीं दी गई.
ब्रिटेन से आए दोनों लोगों की रिपोर्ट में नया स्ट्रेन पाया जाने पर इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी.
पढ़ें:CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 1 हजार 232 नए मरीज, 19 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1 हजार 232 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. कोरोना वायरस के 1 हजार 426 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब तक 2 लाख 72 हजार 426 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 2 लाख 54 हजार 24 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस से 3 हजार 249 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को 19 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. छत्तीसगढ़ में अभी 15 हजार 153 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मद्देनजर लोगों को लगातार सतर्क कर रहा है. वो लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है.