कोरिया : जिले की मनेंद्रगढ़ पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी चोरों को गिरफ्तार कर लिया. बैंक में पैसा जमा कराने आई महिला से आरोपी 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे.
कुछ ही घंटों में चोर गिरफ्तार
बैंक में रुपये जमा करने गई एक महिला के पर्स से भीड़ की आड़ में चोरों ने 70 हजार रुपये पार कर दिए थे. महिला ने इसकी शिकायत थाने में की. थाना प्रभारी सचिन सिंह ने तत्परता दिखाई. CCTV फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान की गई.
आरोपियों ने जुर्म कबूला
पुलिस ने संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी चोरों से 68 हजार रुपये बरामद किए. दोनों आरोपियों ने 2 हजार रुपए खाने-पीने में खर्च कर दिए थे.
आरोपियों में एक नाबालिग
पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 379,43 के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.
मनेंद्रगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद
मनेंद्रगढ़ में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है. यहां आसपास के क्षेत्रों के लोग भी बड़ी संख्या में खरीदी-बिक्री के लिए आते हैं. बड़ी संख्या में लोगों के जुटने से चोरों को चोरी करने के मौके मिल जाते हैं. कई बार चोरी की छोटी घटनाएं थाने तक भी नहीं पहुंच पाती हैं.
पढ़ें:बलरामपुर: महिला से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
हाल ही में बलरामपुर जिले में भी एक महिला से धोखाधड़ी और ठगी की वारदात हुई थी. शंकरगढ़ पुलिस ने महिला के खाते से रुपये निकालने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपियों की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. ग्रामीणों ने पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए दोनों बदमाशों से मारपीट की थी.