कोरिया: कोरोना संक्रमण से पूरा देश सहमा हुआ है जिसके कारण लॉकडाउन भी किया गया है, लेकिन विकासखंड भरतपुर के भगवानपुर में बनाए गए चेक पोस्ट पर 2 पिकअप वाहन को ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों ने पकड़ा. जब इन पिकअप चालकों से गाड़ी का पास मांगा गया तो उनके पास कुछ नहीं मिला. दोनों गाड़ियों का निरीक्षण करने पर पता चला कि इन वाहनों में बिना परमिट के महुआ और धान लोड किया गया है, जिसकी सूचना जनकपुर थाना प्रभारी विवेक खलखो को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार कर लिया है.
एक ओर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरा देश मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है तो वहीं ये दोनों वाहन चालक बिना मास्क और परमिट के गाड़ी चला रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.