कोरिया: छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना का बेहतर संचालन किया जा रहा है. जिसका कोरिया जिला प्रमाण है. गोबर खरीदी और भुगतान में प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल हो गया है. वहीं सरगुजा संभाग प्रथम स्थान पर है. छत्तीसगढ़ के 5 टॉप जिले में राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, धमतरी और कोरिया शामिल हैं. गोधन न्याय योजना के तहत चौथी किश्त में जिले में 4021 गोबर विक्रताओं से 21606.40 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है. इसके एवज में 43 लाख 21 हजार 280 रुपये की राशि विक्रताओं के बैंक खाते में भुगतान की गई है.
कलेक्टर एसएन राठौर ने गोबर खरीदी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला पंचायत सीईओ और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है. और उन्हें इस तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना के संचालन के लिए सरकार ने एप तैयार की है, जिसके माध्यम से गोबर विक्रेताओं का पंजीयन कराया जा रहा. साथ ही गोबर खरीदी और भुगतान का कार्य ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा है.
भूमिहीन गरीबों के लिए गोधन न्याय योजना लाभकारी: रविंद्र चौबे
43 लाख रुपए की राशि का भुगतान
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में अधिकारियों, सचिवों और कर्मचारियों की मेहनत से ही यह संभव हुआ है. 1 सितंबर से 15 सितंबर तक जिले में 4021 गोबर विक्रताओं से 21606.40 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है. साथ ही 43 लाख 21 हजार 280 रुपये की राशि विक्रताओं के बैंक खाते में भुगतान की गई है.
योजना से जिले के किसानों को हो रहा फायदा
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बाड़ी के तहत गौठानों की गतिविधियों में विस्तार किया जा रहा है. गौठानों में गाय और भैंस पालकों से गोबर खरीदा जा रहा है, जिसके एवज में मिलने वाली राशि लोगों के लिए आर्थिक लाभ का जरिया बनी है. खड़गवां जनपद पंचायत के गांव सकरिया के रहने वाले जयंत राम ने योजना का लाभ लेते हुए नई भैंस खरीद ली, तो वहीं पेंड्री गांव के किसान सुखराज ने दो बकरियां खरीद ली. इसी तरह लोगों को फायदा मिल रहा है. गोबर बेचकर लोग जीवन यापन कर रहे हैं.