कोरिया : पुलिस को कलेक्ट्रेट की नजारत शाखा से ठगी करने के मामले में बड़ी सफलता मिली ( Koriya collectorate check cloning case) है. इस मामले में पुलिस ने अब तक ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमे से चार आरोपियों ओमप्रकाश श्रीवास्तव, जाकिर सफी सेख, शुभम तनेजा और शैंकी धरानी को चरचा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी महाराष्ट्र और दो आरोपी हरियाणा के हैं.
कैसे हुई गिरफ्तारी : इसके पहले जिले से गई तीन अलग-अलग पुलिस टीम ने दिल्ली मुम्बई बिहार राज्य से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस प्रकार अंतरराज्जीय गिरोह के ग्यारह आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं वहीं दो आरोपी अभी फरार हैंं.
कैसे की थी ठगी : इन आरोपियों ने कलेक्ट्रेट की नजारत शाखा के इक्कीस चेकों की क्लोनिंग करके एक करोड़ उनतीस लाख रुपए निकाल लिए थे. मामला दर्ज कर पुलिस की तीन टीम बाहर भेजी गई थी जिसके बाद इतनी बड़ी सफलता मिली. आरोपियों के पास से अभी तक तीन कार, दो बाइक और दो लाख साठ हजार रुपए नकदी बरामद किए जा चुके है.
एकता कपूर को भी लगाया चूना : पकड़े गए आरोपियों ने एकता कपूर के बालाजी फिल्म्स को तैतीस करोड़ और प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर को दो करोड़ की चपत लगाई (
Balaji Telefilms also cheated) है. सरकारी विभाग के खाते से इतनी बड़ी राशि निकलने का यह पहला मामला है जिसमे पुलिस टीम को सफलता मिली है. एसपी ने मुख्य आरोपी को भी जल्द पकड़ लेने की बात कही है।