ETV Bharat / state

कोरिया कलेक्टर किसानों से धान खरीदी के संबंध में ली जानकारी

कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ने धान विक्रय करने आए किसानों से भी बातचीत की है. भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कटगोड़ी घाट के पास बने वॉच टॉवर और आसपास के क्षेत्र के विकास के निर्देश दिए.

Koriya Collector
कोरिया
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 7:21 PM IST

कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर ने सोनहत और रामगढ़ का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधकों से आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही धान विक्रय करने आए किसानों से भी बातचीत की. किसानों ने बारदाने की उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर से चर्चा की.

Koriya Collector inquired about purchasing paddy from farmers
कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर का भ्रमण

किसानों ने उन्हें बताया कि रामगढ़ में धान खरीदी केन्द्र खुल जाने से उन्हें धान बेचने में बहुत सुविधा हो रही है. कलेक्टर राठौर ने अवैध धान आवक पर रोक लगाने के लिए केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया. भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कटगोड़ी घाट के पास बने वॉच टॉवर और आसपास के क्षेत्र के विकास के निर्देश दिए.

Koriya Collector inquired about purchasing paddy from farmers
कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर का भ्रमण

पढ़ें : राम वन गमन पथ: सीतामढ़ी हरचौका में माता सीता ने बनाई थी रसोई

अधिकारियों को निर्देश

इसी तरह हसदेव नदी के उद्गम स्थल मेंड्रा में भी सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी लाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया. कलेक्टर राठौर ने ग्राम पंचायत पोड़ी के पंचायत भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक मरम्मत के भी निर्देश दिए. उन्होंने सचिव से पंचायत स्तर की बैठक और कार्यों की जानकारी ली. कलेक्टर राठौर ने सोनहत के रामगढ़ स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया.

Koriya Collector inquired about purchasing paddy from farmers
कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर का भ्रमण

सोलर पैनल लगाने के निर्देश

इस दौरान उन्होंने बिजली की निर्बाध व्यवस्था के लिए सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कैंटीन और शेड बनाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर ने सोनहत और रामगढ़ का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधकों से आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही धान विक्रय करने आए किसानों से भी बातचीत की. किसानों ने बारदाने की उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर से चर्चा की.

Koriya Collector inquired about purchasing paddy from farmers
कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर का भ्रमण

किसानों ने उन्हें बताया कि रामगढ़ में धान खरीदी केन्द्र खुल जाने से उन्हें धान बेचने में बहुत सुविधा हो रही है. कलेक्टर राठौर ने अवैध धान आवक पर रोक लगाने के लिए केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया. भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कटगोड़ी घाट के पास बने वॉच टॉवर और आसपास के क्षेत्र के विकास के निर्देश दिए.

Koriya Collector inquired about purchasing paddy from farmers
कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर का भ्रमण

पढ़ें : राम वन गमन पथ: सीतामढ़ी हरचौका में माता सीता ने बनाई थी रसोई

अधिकारियों को निर्देश

इसी तरह हसदेव नदी के उद्गम स्थल मेंड्रा में भी सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी लाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया. कलेक्टर राठौर ने ग्राम पंचायत पोड़ी के पंचायत भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक मरम्मत के भी निर्देश दिए. उन्होंने सचिव से पंचायत स्तर की बैठक और कार्यों की जानकारी ली. कलेक्टर राठौर ने सोनहत के रामगढ़ स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया.

Koriya Collector inquired about purchasing paddy from farmers
कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर का भ्रमण

सोलर पैनल लगाने के निर्देश

इस दौरान उन्होंने बिजली की निर्बाध व्यवस्था के लिए सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कैंटीन और शेड बनाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.