ETV Bharat / state

कोरिया में पेट्रोल डीजल की जगह मिल रहा था पानी, खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 5:52 PM IST

कोरिया में बीएमओ (BMO) की लिखित शिकायत पर खाद्य विभाग (Food Department) ने सोनहत के शाहू फ्यूल पंप(Shahu Fuel Pump) का जांच किया. जिसमें कमियां पाए जाने पर प्रशासन ने पेट्रोल पंप को सील (Petrol Pump Sealed)कर दिया गया.

पेट्रोल, डीजल पंप
पेट्रोल, डीजल पंप

कोरिया: जिले के सोनहत में संचालित पेट्रोल पंप (Fuel Pump Operated In Sonhat) में पेट्रोल-डीजल में पानी मिलाने का शिकायत मिली थी. बीएमओ (BMO) की लिखित शिकायत पर खाद्य विभाग (Food Department) ने पेट्रोल पंप का जांच (Petrol Pump Check) किया. जिसमें खामियां पाए जाने पर पेट्रोल पंप को सील (Petrol Pump Sealed)कर दिया गया.

राजनीतिक स्थायित्व का "वरदान" पाने मां नर्मदा की शरण में पहुंचे सीएम बघेल !

बता दें कि सोनहत में संचालित पेट्रोल पंप लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पेट्रोल डीजल में पानी की मात्रा मिलायी जा रही थी. सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Sonhat Community Health Center) में लगे एम्बुलेंस के संचालक ने बताया कि गाड़ी में हर बार शाहू फ्यूल पंप (Shahu Fuel Pump) से डीजल डलवाता हूं. अचानक मेरी गाड़ी खराब हुई तो मैकेनिक ने बताया कि कार्बोरेटर में पानी भरा हुआ है, जो गाड़ी में ऑयल डालने के समय गया होगा.

वहीं रामगढ़ में लगी गाड़ियों का भी यही हाल है. गाड़ी संचालक के शिकायत के बाद बीएमओ सोनहत के द्वारा खाद्य विभाग को लिखित शिकायत किया था. जिसके बाद अधिकारियों ने शाहू फ्यूल पंप (Shahu Fuel Pump) का निरीक्षण किया. जिसमें बहुत सी खामियां पाई गई और पंप के मैनेजर ने भी स्वीकार किया कि डीजल टैंक में क्रैक है. जिसका समय-समय पर रिपेयर किया जाता है.

हो सकता है कि किसी दरार से बारिश का पानी टैंक में चला गया होगा. वहीं जांच में टैंक में लगभग 22 लीटर पानी पाया गया. वहीं परिसर में फ्री एयर की कोई व्यवस्था नहीं थी. जिस वजह से पंप को सील करने की कार्रवाई की गई. अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की डीजल में पानी क्यों मिल रहा था? ऐसे में सवाल यह उठता है कि पानी से जो गाड़ी में खराबी आई उसका जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन पेट्रोल पंप संचालक पर क्या कार्रवाई करती है.

कोरिया: जिले के सोनहत में संचालित पेट्रोल पंप (Fuel Pump Operated In Sonhat) में पेट्रोल-डीजल में पानी मिलाने का शिकायत मिली थी. बीएमओ (BMO) की लिखित शिकायत पर खाद्य विभाग (Food Department) ने पेट्रोल पंप का जांच (Petrol Pump Check) किया. जिसमें खामियां पाए जाने पर पेट्रोल पंप को सील (Petrol Pump Sealed)कर दिया गया.

राजनीतिक स्थायित्व का "वरदान" पाने मां नर्मदा की शरण में पहुंचे सीएम बघेल !

बता दें कि सोनहत में संचालित पेट्रोल पंप लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पेट्रोल डीजल में पानी की मात्रा मिलायी जा रही थी. सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Sonhat Community Health Center) में लगे एम्बुलेंस के संचालक ने बताया कि गाड़ी में हर बार शाहू फ्यूल पंप (Shahu Fuel Pump) से डीजल डलवाता हूं. अचानक मेरी गाड़ी खराब हुई तो मैकेनिक ने बताया कि कार्बोरेटर में पानी भरा हुआ है, जो गाड़ी में ऑयल डालने के समय गया होगा.

वहीं रामगढ़ में लगी गाड़ियों का भी यही हाल है. गाड़ी संचालक के शिकायत के बाद बीएमओ सोनहत के द्वारा खाद्य विभाग को लिखित शिकायत किया था. जिसके बाद अधिकारियों ने शाहू फ्यूल पंप (Shahu Fuel Pump) का निरीक्षण किया. जिसमें बहुत सी खामियां पाई गई और पंप के मैनेजर ने भी स्वीकार किया कि डीजल टैंक में क्रैक है. जिसका समय-समय पर रिपेयर किया जाता है.

हो सकता है कि किसी दरार से बारिश का पानी टैंक में चला गया होगा. वहीं जांच में टैंक में लगभग 22 लीटर पानी पाया गया. वहीं परिसर में फ्री एयर की कोई व्यवस्था नहीं थी. जिस वजह से पंप को सील करने की कार्रवाई की गई. अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की डीजल में पानी क्यों मिल रहा था? ऐसे में सवाल यह उठता है कि पानी से जो गाड़ी में खराबी आई उसका जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन पेट्रोल पंप संचालक पर क्या कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.