कोरिया : किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर चीज का रिकॉर्ड टूट गया है. किसान खून के आंसू रो रहे हैं, उनका शोषण हो रहा हैं, किसान परेशान हैं. आत्महत्या कर रहे हैं, उनकी हालत दयनीय हैं. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ट्वीट कर प्रदेश की जनता को बधाई दे रहे हैं.
पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह को बताया नकली किसान
किसान परेशान
प्रदेश के किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा हकीकत तो यह है कि छत्तीसगढ़ में किसान खून के आंसू रो रहे हैं, उनका शोषण हो रहा हैं. उनका पिछले साल का भुगतान नहीं हुआ है. किसानों का रकबा काटा गया. किसानों के लिए कोई वाहवाही नही हैं.
सब रिकॉर्ड कागजी
उन्होंने कहा कि 'रिकॉर्ड कागजी हैं. कांग्रेस आंकड़ों की बाजीगरी में महारत हासिल कर चुकी है. हकीकत ये है कि छत्तीसगढ़ के किसान परेशान हैं. राज्य सरकार को थोड़ा चिंता करना चाहिए और एक माह समयावधि बढ़ाते हुए जो खरीदी का रिकॉर्ड बनाया है उसको कम से कम एक लाख 25 हजार मैट्रिक टन तक ले जाना चाहिए.'