ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में टूट रहा भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड : श्याम बिहारी जायसवाल

छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. जायसवाल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार में किसानों का शोषण हो रहा है और सीएम उन्हें ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं.

Kisan Morcha state president Shyam Bihari Jaiswal targeted cm bhupesh baghel
छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 4:56 PM IST

कोरिया : किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर चीज का रिकॉर्ड टूट गया है. किसान खून के आंसू रो रहे हैं, उनका शोषण हो रहा हैं, किसान परेशान हैं. आत्महत्या कर रहे हैं, उनकी हालत दयनीय हैं. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ट्वीट कर प्रदेश की जनता को बधाई दे रहे हैं.

छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था कि 'छत्तीसगढ़ के किसानों को बहुत बधाई. राज्य के 20 वर्षों के इतिहास में सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बन गया है. 21 जनवरी तक 84.44 लाख टन धान की खरीदी हो चुकी है और खरीदी जारी है.' प्रदेश के किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने इस ट्वीट के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में तो हर चीज का रिकॉर्ड टूट रहा है. चाहे भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड हो या अवैध कारोबार का रिकॉर्ड हो. चाहे रेत उत्खनन, परिवहन का रिकॉर्ड हो या कोयला चोरी का रिकॉर्ड हो. अवैध शराब बिक्री का रिकॉर्ड हो या अवैध कारोबार और भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड सब टूट गया है.

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह को बताया नकली किसान

किसान परेशान

प्रदेश के किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा हकीकत तो यह है कि छत्तीसगढ़ में किसान खून के आंसू रो रहे हैं, उनका शोषण हो रहा हैं. उनका पिछले साल का भुगतान नहीं हुआ है. किसानों का रकबा काटा गया. किसानों के लिए कोई वाहवाही नही हैं.

सब रिकॉर्ड कागजी

उन्होंने कहा कि 'रिकॉर्ड कागजी हैं. कांग्रेस आंकड़ों की बाजीगरी में महारत हासिल कर चुकी है. हकीकत ये है कि छत्तीसगढ़ के किसान परेशान हैं. राज्य सरकार को थोड़ा चिंता करना चाहिए और एक माह समयावधि बढ़ाते हुए जो खरीदी का रिकॉर्ड बनाया है उसको कम से कम एक लाख 25 हजार मैट्रिक टन तक ले जाना चाहिए.'

कोरिया : किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर चीज का रिकॉर्ड टूट गया है. किसान खून के आंसू रो रहे हैं, उनका शोषण हो रहा हैं, किसान परेशान हैं. आत्महत्या कर रहे हैं, उनकी हालत दयनीय हैं. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ट्वीट कर प्रदेश की जनता को बधाई दे रहे हैं.

छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था कि 'छत्तीसगढ़ के किसानों को बहुत बधाई. राज्य के 20 वर्षों के इतिहास में सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बन गया है. 21 जनवरी तक 84.44 लाख टन धान की खरीदी हो चुकी है और खरीदी जारी है.' प्रदेश के किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने इस ट्वीट के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में तो हर चीज का रिकॉर्ड टूट रहा है. चाहे भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड हो या अवैध कारोबार का रिकॉर्ड हो. चाहे रेत उत्खनन, परिवहन का रिकॉर्ड हो या कोयला चोरी का रिकॉर्ड हो. अवैध शराब बिक्री का रिकॉर्ड हो या अवैध कारोबार और भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड सब टूट गया है.

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह को बताया नकली किसान

किसान परेशान

प्रदेश के किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा हकीकत तो यह है कि छत्तीसगढ़ में किसान खून के आंसू रो रहे हैं, उनका शोषण हो रहा हैं. उनका पिछले साल का भुगतान नहीं हुआ है. किसानों का रकबा काटा गया. किसानों के लिए कोई वाहवाही नही हैं.

सब रिकॉर्ड कागजी

उन्होंने कहा कि 'रिकॉर्ड कागजी हैं. कांग्रेस आंकड़ों की बाजीगरी में महारत हासिल कर चुकी है. हकीकत ये है कि छत्तीसगढ़ के किसान परेशान हैं. राज्य सरकार को थोड़ा चिंता करना चाहिए और एक माह समयावधि बढ़ाते हुए जो खरीदी का रिकॉर्ड बनाया है उसको कम से कम एक लाख 25 हजार मैट्रिक टन तक ले जाना चाहिए.'

Last Updated : Jan 24, 2021, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.