कोरिया: जिले के पटना थाना क्षेत्र के टेमरी में शनिवार को छेरछेरा मांगने के विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मृतक बलीराम पंडो ने 30 जनवरी को पटना थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 जनवरी को छेरछेरा मांगने के दौरान गांव के ही मंगल पंडो और अष्टमी पंडो ने उसकी बेटी को अपशब्द कहे और उसे मारने लगे. बेटी की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा तो मंगल और अष्टमी ने उसके साथ अभद्रता की. जान से मारने की धमकी देते हुए उसे जमीन पर पटक दिया और उसकी पिटाई कर दी.
पिटाई से ग्रामीण की मौत
घटना के बाद 31 जनवरी रात को करीब 2 बजे शिकायतकर्ता बलीराम पंडो की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मृतक बलीराम के घर पहुंची. जहां उसका शव पड़ा हुआ था.
पढ़ें: रायपुर: वीआईपी रोड में हुए सड़क हादसे में युवक को आई गंभीर चोट
बलीराम की मौत की सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने एक टीम तैयार कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की. दोनों आरोपी अष्टमी पंडो टेमरी में और मंगल पंडो करजी गांव में मिला. जिन्हें हिरासत में लेकर पटना थाना लाया गया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
छेरछेरा
छत्तीसगढ़ में पारंपरिक त्योहारों का विशेष महत्व है. प्रदेश में करीब सभी त्योहार खेती किसानी से जुड़े हुए हैं. इन्हीं में से एक है पौष महीने की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला 'छेरछेरा' त्योहार. जिसे 'छेरछेरा पुन्नी' भी कहा जाता है. इस दिन दान का बड़ा महत्व होता है. इस दिन लोग अन्न का दान करते हैं. वहीं सुबह से बच्चों की टोली लोगों के घरों में दान लेने जाती है.