ETV Bharat / state

केल्हारी को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा, विधायक गुलाब कमरो ने CM बघेल का जताया आभार - पूर्ण तहसील का दर्जा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा देकर क्षेत्र के लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है. भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे.

Kelhari granted full tehsil status
केल्हारी को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 4:05 PM IST

कोरिया: दिवाली से ठीक पहले छत्तीसगढ़ शासन ने केल्हारी वासियों को बड़ी सौगात दी है. उप तहसील केल्हारी को अब पूर्ण तहसील का दर्जा मिल गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा देकर क्षेत्र के लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को केल्हारी तहसील का औपचारिक शुभारंभ करेंगे.

Kelhari granted full tehsil status
केल्हारी को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. उनकी कोशिशों ने सरकार का ध्यान भी खींचा. उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल में ही केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा दिला दिया. पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने से क्षेत्रवासियों में जश्न और खुशी का माहौल है. तहसील परिसर में जमा होकर लोगों ने विधायक गुलाब कमरो और कलेक्टर एस एन राठौर के साथ खुशियां मनाई.

Kelhari granted full tehsil status
विधायक गुलाब कमरो ने CM बघेल का जताया आभार

विधायक ने जताया आभार

विधायक गुलाब कमरो ने पूर्ण तहसील की सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश , विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है. वहीं केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने पर केल्हारी वासियों ने विधायक गुलाब कमरो और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है. तहसील में 13 पटवारी शामिल हैं. केल्हारी क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.

पढे़ं: EXCLUSIVE: 'प्रशासन अच्छे से काम कर सके इसके लिए नई तहसीलों का बनना जरूरी'

छत्तीसगढ़ को मिली 23 नई तहसीलें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया है. सरकार का कहना है कि नई तहसीलों के शुरू हो जाने से अब ग्रामीणों औैर किसानों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सहूलियत होगी. नई तहसीलों के गठन की अधिसूचना 11 नवंबर को राजपत्र में प्रकाशित होगी, जिसके बाद से ही ये तहसीलें प्रभावशाली हो जाएंगी.

कोरिया: दिवाली से ठीक पहले छत्तीसगढ़ शासन ने केल्हारी वासियों को बड़ी सौगात दी है. उप तहसील केल्हारी को अब पूर्ण तहसील का दर्जा मिल गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा देकर क्षेत्र के लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को केल्हारी तहसील का औपचारिक शुभारंभ करेंगे.

Kelhari granted full tehsil status
केल्हारी को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. उनकी कोशिशों ने सरकार का ध्यान भी खींचा. उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल में ही केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा दिला दिया. पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने से क्षेत्रवासियों में जश्न और खुशी का माहौल है. तहसील परिसर में जमा होकर लोगों ने विधायक गुलाब कमरो और कलेक्टर एस एन राठौर के साथ खुशियां मनाई.

Kelhari granted full tehsil status
विधायक गुलाब कमरो ने CM बघेल का जताया आभार

विधायक ने जताया आभार

विधायक गुलाब कमरो ने पूर्ण तहसील की सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश , विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है. वहीं केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने पर केल्हारी वासियों ने विधायक गुलाब कमरो और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है. तहसील में 13 पटवारी शामिल हैं. केल्हारी क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.

पढे़ं: EXCLUSIVE: 'प्रशासन अच्छे से काम कर सके इसके लिए नई तहसीलों का बनना जरूरी'

छत्तीसगढ़ को मिली 23 नई तहसीलें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया है. सरकार का कहना है कि नई तहसीलों के शुरू हो जाने से अब ग्रामीणों औैर किसानों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सहूलियत होगी. नई तहसीलों के गठन की अधिसूचना 11 नवंबर को राजपत्र में प्रकाशित होगी, जिसके बाद से ही ये तहसीलें प्रभावशाली हो जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.