ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में बोल बम सेवा समिति ने निकाली कांवर यात्रा

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 1:27 PM IST

आज सावन के दूसरे सोमवार को मनेंद्रगढ़ में बोल बम सेवा समिति की तरफ से प्रसिद्ध सिद्धबाबा धाम तक कांवर यात्रा निकाली गई. बड़ी संख्या में भक्त यहां जयकारे लगाते हुए श्री सिद्धहेश्वर नाथ महादेव को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं. (Kanwar Yatra to siddhbaba dham by Bol Bam Seva Samiti)

Kanwar Yatra to siddhbaba dham
बोल बम सेवा समिति द्वारा निकाली गई कांवर यात्रा

कोरिया: सावन के द्वितीय सोमवार को बोल बम सेवा समिति द्वारा कांवर यात्रा निकाली गई. बोल के नारे लगाते हुए यह यात्रा ऊंची पहाड़ी पर स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धबाबा धाम तक (Kanwar Yatra to siddhbaba dham by Bol Bam Seva Samiti) निकाली गई. पिछले पांच सालों से सेवा समिति द्वारा यह कांवर यात्रा निकाली जा रही है. बोल बम समिति से जुड़े भोले भक्त आमाखेरवा इलाके से निकली हसदेव नदी का जल भरकर सबसे पहले हसदेव गंगा तट में सामूहिक रूप से पूजा करते है और उसके बाद यात्रा शुरू करते हैं.

यह भी पढ़ें: कलयुग का श्रवण कुमार : माता-पिता को कांवड़ पर लेकर यात्रा पर निकला बेटा

भोले के भजनों में झूम उठते हैं भक्त: यह यात्रा पैदल श्रीराम मंदिर होते हुए शहर का भ्रमण कर सिद्धबाबा धाम तक जाती है. यहां जयकारे लगाते हुए श्री सिद्धहेश्वर नाथ महादेव को जल चढ़ाया जाता है और पूजा की जाती है. यात्रा के यहां पहुंचने पर सिद्धबाबा धाम सेवा समिति द्वारा सभी भक्तों का स्वागत किया जाता है. यहां भोले के भजनों में भक्त झूम उठते है. सावन के प्रत्येक सोमवार को यह यात्रा (Bol Bam Seva Samiti in manendragarh ) निकाली जाती है.

मनोकामना होती है पूरी: समिति के लोगो का कहना है कि भोले बाबा की उन पर बड़ी कृपा है. सिद्धबाबा धाम के कारण ही मनेंद्रगढ़ को जिले की सौगात मिली है. पंडित जी बताते हैं कि "दूरदराज से यहां लोग आकर दूध और जल चढ़ाकर पूजा पाठ करते हैं. सिद्धबाबा भगवान सभी भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखते और उनकी मनोकामना पूरी करते हैं. सोमवार की सायं कालीन दिव्य आरती का आयोजन रखा जाता है. दिव्य स्वरूप महाकालेश्वर का रूप बनाया जाता है."

कोरिया: सावन के द्वितीय सोमवार को बोल बम सेवा समिति द्वारा कांवर यात्रा निकाली गई. बोल के नारे लगाते हुए यह यात्रा ऊंची पहाड़ी पर स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धबाबा धाम तक (Kanwar Yatra to siddhbaba dham by Bol Bam Seva Samiti) निकाली गई. पिछले पांच सालों से सेवा समिति द्वारा यह कांवर यात्रा निकाली जा रही है. बोल बम समिति से जुड़े भोले भक्त आमाखेरवा इलाके से निकली हसदेव नदी का जल भरकर सबसे पहले हसदेव गंगा तट में सामूहिक रूप से पूजा करते है और उसके बाद यात्रा शुरू करते हैं.

यह भी पढ़ें: कलयुग का श्रवण कुमार : माता-पिता को कांवड़ पर लेकर यात्रा पर निकला बेटा

भोले के भजनों में झूम उठते हैं भक्त: यह यात्रा पैदल श्रीराम मंदिर होते हुए शहर का भ्रमण कर सिद्धबाबा धाम तक जाती है. यहां जयकारे लगाते हुए श्री सिद्धहेश्वर नाथ महादेव को जल चढ़ाया जाता है और पूजा की जाती है. यात्रा के यहां पहुंचने पर सिद्धबाबा धाम सेवा समिति द्वारा सभी भक्तों का स्वागत किया जाता है. यहां भोले के भजनों में भक्त झूम उठते है. सावन के प्रत्येक सोमवार को यह यात्रा (Bol Bam Seva Samiti in manendragarh ) निकाली जाती है.

मनोकामना होती है पूरी: समिति के लोगो का कहना है कि भोले बाबा की उन पर बड़ी कृपा है. सिद्धबाबा धाम के कारण ही मनेंद्रगढ़ को जिले की सौगात मिली है. पंडित जी बताते हैं कि "दूरदराज से यहां लोग आकर दूध और जल चढ़ाकर पूजा पाठ करते हैं. सिद्धबाबा भगवान सभी भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखते और उनकी मनोकामना पूरी करते हैं. सोमवार की सायं कालीन दिव्य आरती का आयोजन रखा जाता है. दिव्य स्वरूप महाकालेश्वर का रूप बनाया जाता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.