कोरिया: पुलिस ने 4 साल पहले लापता हुए बच्चे को सुरक्षित घर पहुंचाया है. पुलिस ने बताया कि केदार नाम के शख्स ने मामला दर्ज कराया था कि मार्च 2016 में उसके भतीजे को सुरेश सहदेव नाम का व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर मेरठ ले गया है और कहीं बेच दिया है. जिसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज की गई और लापता अजेंद्र की तलाश शुरू कर दी गई थी.
आरोपी सुरेश शर्मा को दिनांक 16 दिसंबर 2019 को गिरफ्तार करके रिमांड पर जेल भेज दिया गया. लेकिन 3 जुलाई 2020 को अगवा अजेन्द सिंह के उत्तर प्रदेश के हापुड़ में होने की सूचना मिली थी. जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी दई. जिसके बाद टीम गठित करके हापुड़ के लिए रवाना की गई थी.
पढ़ें- बिलासपुर: गंभीर अपराध के 13 आरोपी गिरफ्तार, एसपी के निर्देश पर चला अभियान
बेटे से मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद
जिसके बाद किडनैप अजेद्भ सिंह को 5 जुलाई 2020 को हापुड़ से बरामद कर जनकपुर थाने में लाया गया. अजेंद्र ने बताया कि वो पिछले 4 साल से मेरठ, राजस्थान, चेन्नई, मुंबई समेट कई जगहों पर भटक रहा था. पुलिस के काफी प्रयास करने के बाद अपहृत को बरामद कर उसको परिजनों के सुपुर्द किया गया है. वहीं बेटे के मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया है.