कोरिया : तलवापारा बैकुंठपुर स्थित मार्गदर्शन शिक्षण संस्थान में संचालित बीएड पाठ्यक्रम 2023-24 के भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी.जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक भैया लाल राजवाड़े ने जिला प्रशासन को जांच करने के निर्देश दिए थे. प्री-बीएड एग्जाम में मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन बीएड कॉलेज में एडमिशन नहीं देने के मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी.
छात्रों ने विधायक से लगाई थी गुहार : इस मामले में 36 स्टूडेंट्स विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंचे. जिन्होंने बताया था कि मार्गदर्शन बीएड कॉलेज बैकुंठपुर में चयन सूची के आधार पर एडमिशन लेने बुलाया गया था. चयन सूची दोपहर 12 बजे निकलने वाली थी. लेकिन सभी स्टूडेंट्स के जाने के बाद शाम 5.30 बजे चयन सूची चस्पा की गई थी. जिसमें प्री-बीएड रैंक के आधार पर एडमिशन नहीं दिया गया. बल्कि एससीईआरटी से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा लेकर एडमिशन दिया गया है, जो प्री-बीएड की रैंकिंग सूची में शामिल नहीं थे.
विधायक ने कलेक्टर को दिए थे जांच के निर्देश : इस मामले में मार्गदर्शन बीएड कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की गुहार छात्रों ने लगाई थी.जिसके बाद विधायक ने कलेक्टर को एडमिशन में धांधली की जांच करने निर्देश दिए. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने तहसीलदार अमृता सिंह के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने भेजा. कलेक्टर ने जिस टीम का गठन किया था वो कॉलेज पहुंची और प्री बीएड में चयनित स्टूडेंट्स का बयान लिया.
चयन सूची में पाई गई गड़बड़ी :प्रथम दृष्टया बीएड प्रवेश प्रक्रिया एससीईआरटी की गाइडलाइन विपरीत पाई गई. जांच में बीएड कॉलेज में जारी चयन सूची में प्रथम दृष्टया अनियमितता पाई गई है. इससे बीएड की प्रवेश प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.