ETV Bharat / state

खबर का असर: निजी स्कूलों ने की मनमानी तो होगी कार्रवाई: गुलाब कमरो - गुलाब कमरो

ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. दरअसल निजी स्कूल की मनमानी को लेकर ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने स्कूल पर कार्रवाई करने की बात कही है.

private schools will take action if they are arbitrary in koriya
निजी स्कूलों की मनमानी पर होगी कार्रवाई
author img

By

Published : May 13, 2020, 7:51 PM IST

कोरिया: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल निजी स्कूल की मनमानी को लेकर ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने इस पर संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों की मनमानी पर कार्रवाई करने की बात कही है.

निजी स्कूलों की मनमानी पर होगी कार्रवाई

दरअसल मनेन्द्रगढ़ के एक निजी स्कूल में अभिभावकों से अप्रैल महीने तक की फीस देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इस बात की जानकारी मिलते ही ETV भारत ने अभिभावकों से बात की. अभिभावकों ने ETV भारत को बताया कि स्कूल प्रबंधन उनसे अप्रैल महीने तक की फीस जमा करने को कह रहे हैं. इसके बाद ही रिजल्ट देने की बात कह रहे हैं. अभिभावकों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, उसमें भी फीस जमा नहीं होने पर बच्चों को जोड़ा नहीं जा रहा है. साथ ही शासन की दी गई किताबों को भी बच्चों को नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनके बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं.

पढ़ें: प्राइवेट स्कूल की मनमानी, अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए बना रहा दबाव

प्राइवेट स्कूल की मनमानी के बारे में ETV भारत की टीम ने एबीओ सलीम खान से बात की, तो उनका कहना था कि उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों को बताया है कि अभिभावकों पर फीस के लिए दवाब न बनाएं. इसके बावजूद अगर कोई स्कूल ऐसा करता है, तो वे डीईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं ETV भारत के खबर दिखाए जाने के बाद बुधवार को मामले में संज्ञान लेते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने कहा है कि ऐसे स्कूल अगर अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे, तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

कोरिया: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल निजी स्कूल की मनमानी को लेकर ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने इस पर संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों की मनमानी पर कार्रवाई करने की बात कही है.

निजी स्कूलों की मनमानी पर होगी कार्रवाई

दरअसल मनेन्द्रगढ़ के एक निजी स्कूल में अभिभावकों से अप्रैल महीने तक की फीस देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इस बात की जानकारी मिलते ही ETV भारत ने अभिभावकों से बात की. अभिभावकों ने ETV भारत को बताया कि स्कूल प्रबंधन उनसे अप्रैल महीने तक की फीस जमा करने को कह रहे हैं. इसके बाद ही रिजल्ट देने की बात कह रहे हैं. अभिभावकों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, उसमें भी फीस जमा नहीं होने पर बच्चों को जोड़ा नहीं जा रहा है. साथ ही शासन की दी गई किताबों को भी बच्चों को नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनके बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं.

पढ़ें: प्राइवेट स्कूल की मनमानी, अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए बना रहा दबाव

प्राइवेट स्कूल की मनमानी के बारे में ETV भारत की टीम ने एबीओ सलीम खान से बात की, तो उनका कहना था कि उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों को बताया है कि अभिभावकों पर फीस के लिए दवाब न बनाएं. इसके बावजूद अगर कोई स्कूल ऐसा करता है, तो वे डीईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं ETV भारत के खबर दिखाए जाने के बाद बुधवार को मामले में संज्ञान लेते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने कहा है कि ऐसे स्कूल अगर अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे, तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.