कोरिया: जिले के सोनहत इलाके में लॉकडाउन की आड़ में इमारती लकड़ियों की अवैध कटाई और तस्करी जोरों पर है. इन दिनों लकड़ी तस्कर जंगल में पेड़ों की कटाई कर लकड़ियों को तालाबों और खेतों में छिपा देते हैं और मौका मिलने पर उस बेच देते हैं. मामला वन परिक्षेत्र सोनहत के भलुवार गांव का है.
भलुवार के कक्ष क्रमांक 250 में पेड़ों की कटाई की खबर वन विभाग को लगने के बाद जंगल जाकर देखा गया, तो कई पेड़ कटे हुए मिले. जब वन विभाग के कर्मचारियों ने कटे पेड़ों की लकड़ी खोजनी शुरू की, तो 46 नग साल (सरई) पेड़ चिरान खेत और तालाब के अंदर छिपे लावारिस हालत में बरामद किए गए. अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर जब्त लकड़ी को सोनहत लकड़ी डिपो में जमा कर दिया गया है. जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 20 हजार रुपए बताई जा रही है.