ETV Bharat / state

कोरिया में ब्याज का बकाया 3 हजार के बदले खाते से निकाले 3.50 लाख, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 12:56 PM IST

एक युवक ने 13 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिये थे. इसके बदले उससे दो ब्लैंक चेक लिये गए थे. 10 हजार की राशि उसने अदा कर दी थी, जबकि 3 हजार बाकी थे. इसके बदले आरोपियों ने पीड़ित के खाते से 3.50 लाख रुपये निकाल लिये.

accused husband and wife arrested
आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

कोरिया : जिले में ब्याज (Interest) पर दिये गए पैसे की अदायगी (payment of money) लेने में अवैध वसूली का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करा रखी थी. इसी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है. जबकि पुलिस एक और आरोपी की तलाश कर रही है. बता दें कि कोरिया के चिरमिरी थाने में पीड़ित शिवम राम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने महंत सोनवानी और उसके बेटे से ब्याज पर पैसे लिये थे. साथ ही दो ब्लैंक चेक भी दिये थे, अब राशि अदायगी के बाद एक चेक से 50 हजार रुपये और दूसरे चेक से 3 लाख रुपये उसके बैंक खाते से निकाल लिये गए हैं.

आरोपियों ने दी थी हत्या की धमकी

एसपी कोरिया ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अवैध कार्यों पर प्रतिबंध लगाने एवं गरीबों से ब्याज में अधिक पैसा वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे. थाना चिरमिरी में शिवम राम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 3 वर्ष पूर्व महंत सोनवानी और उसके पुत्र आशु से उसने 13 हजार रुपये उधार लिये थे. इसके बदले उससे आरोपी ने दो ब्लैंक चेक पर साइन ले लिया था. उसने बताया कि उसने 10 हजार रुपये वापस कर दिये हैं और 3 हजार रुपये बाकी है. काफी दिनों से आरोपी उसे शेष 3 हजार का ब्याज 3 लाख मांग कर परेशान कर रहा था. ब्याज नहीं देने पर घर जाकर दोनों आरोपियों ने उसे जान से मारने और घर का सामान उठाकर ले जाने की धमकी भी दी थी.

दो बार में खाते से निकाले 3.50 लाख

शिवम ने बताया कि उसके ब्लैंक चेक से आरोपी की पत्नी अनीता सोनवानी ने 3 लाख रुपये बैंक से निकाल लिये. फिर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. इसके अलावा 50 हजार भी निकाल लिये. शिवम राम लोहार की रिपोर्ट पर आरोपी महंत सोनवानी आशु, मितलाल सोनवानी और अनीता सोनवानी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी आरोपी आशु सोनवानी अभी भी फरार है. इस कार्रवाई में निरीक्षक केके शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक जेडी कुशवाहा एवं आरक्षक अशोक मलिक की सराहनीय भूमिका रही. वहीं एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कोरिया : जिले में ब्याज (Interest) पर दिये गए पैसे की अदायगी (payment of money) लेने में अवैध वसूली का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करा रखी थी. इसी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है. जबकि पुलिस एक और आरोपी की तलाश कर रही है. बता दें कि कोरिया के चिरमिरी थाने में पीड़ित शिवम राम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने महंत सोनवानी और उसके बेटे से ब्याज पर पैसे लिये थे. साथ ही दो ब्लैंक चेक भी दिये थे, अब राशि अदायगी के बाद एक चेक से 50 हजार रुपये और दूसरे चेक से 3 लाख रुपये उसके बैंक खाते से निकाल लिये गए हैं.

आरोपियों ने दी थी हत्या की धमकी

एसपी कोरिया ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अवैध कार्यों पर प्रतिबंध लगाने एवं गरीबों से ब्याज में अधिक पैसा वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे. थाना चिरमिरी में शिवम राम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 3 वर्ष पूर्व महंत सोनवानी और उसके पुत्र आशु से उसने 13 हजार रुपये उधार लिये थे. इसके बदले उससे आरोपी ने दो ब्लैंक चेक पर साइन ले लिया था. उसने बताया कि उसने 10 हजार रुपये वापस कर दिये हैं और 3 हजार रुपये बाकी है. काफी दिनों से आरोपी उसे शेष 3 हजार का ब्याज 3 लाख मांग कर परेशान कर रहा था. ब्याज नहीं देने पर घर जाकर दोनों आरोपियों ने उसे जान से मारने और घर का सामान उठाकर ले जाने की धमकी भी दी थी.

दो बार में खाते से निकाले 3.50 लाख

शिवम ने बताया कि उसके ब्लैंक चेक से आरोपी की पत्नी अनीता सोनवानी ने 3 लाख रुपये बैंक से निकाल लिये. फिर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. इसके अलावा 50 हजार भी निकाल लिये. शिवम राम लोहार की रिपोर्ट पर आरोपी महंत सोनवानी आशु, मितलाल सोनवानी और अनीता सोनवानी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी आरोपी आशु सोनवानी अभी भी फरार है. इस कार्रवाई में निरीक्षक केके शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक जेडी कुशवाहा एवं आरक्षक अशोक मलिक की सराहनीय भूमिका रही. वहीं एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.